हाईकोर्ट ने कहा- ईवीएम की खरीद से जुड़ी जानकारी सहेज कर रखे आयोग

Bombay HC asked EC to save information related to purchase EVM
हाईकोर्ट ने कहा- ईवीएम की खरीद से जुड़ी जानकारी सहेज कर रखे आयोग
हाईकोर्ट ने कहा- ईवीएम की खरीद से जुड़ी जानकारी सहेज कर रखे आयोग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि वह ईवीएम की खरीद से जुड़ी जानकारी व मशीन की संख्या से जुड़े आकड़े को व्यवस्थित ढंग से रखे, क्योंकि यह बेहद गंभीर मामला है। हाईकोर्ट में आरटीआई कार्यकर्ता मनोरंजन राय की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है। 

याचिका में दावा किया गया है कि आयोग के पास  ईवीएम मशीन की खरीद को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं है। आयोग ने कितनी ईवीएम मशीन मांगी और उसे कितनी मशीन मिली इस आकड़ों में काफी असमानता है। राय की ओर से पैरवी कर रहे वकील तनवीर निजाम ने कहा कि ईवीएम मशीन को लेकर आयोग के पास स्पष्ट जानकारी न होना गंभीर विषय है। यह निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने के उद्देश्य को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर ईवीएम मशीन के साछ छेड़छाड को लेकर काफी संदेश आते हैं। 

इस पर चुनाव आयोग की ओर से पैरवी कर रही वकील ने कहा कि आयोग ईवीएम मशीन को काफी व्यवस्थित ढंग से रखता है। उसमें कोई छेड़छाड संभव नहीं है। ईवीएम मे छेड़छाड को लेकर व्हाट्सएप पर आनेवाले संदेश फर्जी होते हैं। यदि किसी को ईवीएम को लेकर शंका है तो वह चुनाव आयोग के पास आए।

Created On :   9 March 2019 9:45 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story