चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 31.072 खरब अमेरिकी डॉलर

By - Bhaskar Hindi |7 Sept 2019 2:30 PM IST
चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 31.072 खरब अमेरिकी डॉलर
बीजिंग, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा प्रबंध ब्यूरो ने कहा कि इस साल अगस्त के अंत तक चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 31.072 खरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो जुलाई माह की तुलना में 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर की वृद्धि है और इस साल की शुरुआत की तुलना में 34.5 अरब अमेरिकी डॉलर अधिक रहा।
चीनी राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा प्रबंध ब्यूरो के प्रवक्ता वांग छ्वनयिंग ने कहा कि अगस्त में चीन का विदेशी मुद्रा बाजार सुव्यवस्थित रहा है और विदेशी मुद्रा की आपूर्ति व मांग में बुनियादी तौर पर संतुलन बना रहा है। वैश्विक आर्थिक विकास, व्यापारी परिस्थिति और भू-राजनीति जैसे अनेक तत्वों से प्रभावित होकर प्रमुख देशों के बान्ड की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
वांग ने कहा कि चीन में आर्थिक पैमाना बहुत विशाल है। चीन में विकास की प्रवृत्ति में कोई बदलाव नहीं है। इन सबने विदेशी मुद्रा के भंडार के पैमाने में स्थिरता बरकरार रखने के लिए दृढ़ आधार तैयार किया है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
--आईएएनएस
Created On :   7 Sept 2019 8:00 PM IST
Next Story