सतना में सीएम शिवराज का ऐलान, बीपीएल कार्ड धारकों को फिक्स रेट पर मिलेगी बिजली

CM Shivrajs announcement in Satna, BPL card holders will get electricity at fixed rate
सतना में सीएम शिवराज का ऐलान, बीपीएल कार्ड धारकों को फिक्स रेट पर मिलेगी बिजली
सतना में सीएम शिवराज का ऐलान, बीपीएल कार्ड धारकों को फिक्स रेट पर मिलेगी बिजली

डिजिटल डेस्क,सतना।सतना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ऐलान किया है कि अब गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले को बिजली एक फिक्स रेट पर बिजली मिलेगी। सीएम ने ऐलान किया कि उन्हें अब बिजली के बिलों के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मझगवां में आयोजित अंत्योदय मेले को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि बीपीएल वर्ग के लोगों को 2 सौ रुपए महीने के फिक्स बिल रेट पर बिजली मिलेगी। सरकार अब प्रदेश के बीपीएल वर्ग को बिजली बिल के झंझट से निजात दिलाने जा रही है। इसके अलावा पुराने बिलों का भी योजना के तहत समाधान किया जाएगा। 

कर्जदार किसानों के लिए समाधान योजना
होने वाले उपचुनाव के पहले सीएम शिवराज ने किसानों के लिए भी कई घोषणाएं की। सीएम ने कहा कि कर्जदार किसानों पर भी सरकार का पूरा ध्यान है। सरकार किसानों को कर्ज के बोझ से उबारने के लिए भी एक समाधान योजना लाने पर काम कर रही है। इस योजना के तहत किसानों का ब्याज माफ कर दिया जाएगा और मूलधन जीरो प्रतिशत ब्याज पर दे दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दौर में किसानों को 18 फीसदी ब्याज पर कर्ज मिलता था लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों का मुनाफा बढ़ाना चाहती है ,खेती को लाभ का धंधा बनाना चाहती है इसलिए हमने किसानों की चिंता की है। 

मझगवां को बनाएंगे नगर पंचायत 
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मझगवां ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मझगवां को नगर पंचायत बनाया जाएगा और विकास के अन्य काम भी कराए जाएंगे। नगर पंचायत के लिए वांछित 20 हजार की आबादी के लिए मझगवां के साथ कुछ और ग्राम पंचायतों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने मझगवां में कालेज शुरू किए जाने के साथ ही यहां मिनी स्टेडियम बनाने का भी ऐलान किया। 

Created On :   31 July 2017 2:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story