दिल्ली : मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या

Delhi: Suicide by jumping in front of metro train
दिल्ली : मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या
दिल्ली : मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या

नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली के आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन पर बुधवार को एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि इस वजह से मेट्रो की येलो लाइन पर कुछ समय के लिए सेवाएं बाधित रही।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजलिस पार्क इलाके में रहने वाले अनिल गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

यह घटना दोपहर करीब 2:45 बजे घटित हुई, जब ट्रेन हुडा सिटी सेंटर की ओर जा रही थी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, दोपहर तीन बजे के आसपास एक कॉल आई कि एक अज्ञात व्यक्ति आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आ रही मेट्रो ट्रेन के सामने कूद गया है। इसके बाद पीड़ित ने दम तोड़ दिया।

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (10 सितंबर) के एक दिन बाद यह घटना घटी, जिसमें आत्महत्या को रोकने के लिए दुनिया भर में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।

Created On :   11 Sep 2019 2:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story