मुंबई के गोरेगांव की फिल्मसिटी के पास लगी आग, इलाके में धूएं का गुबार

Fierce Fire near Film City at Goregaon area of Mumbai
मुंबई के गोरेगांव की फिल्मसिटी के पास लगी आग, इलाके में धूएं का गुबार
मुंबई के गोरेगांव की फिल्मसिटी के पास लगी आग, इलाके में धूएं का गुबार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गोरेगांव के आरे इलाके में सोमवार शाम सवा सात बजे आग लग गई। आईटी पार्क के पीछे स्थित जंगल के इलाके में यह आग लगी जिसकी लपटें इतनी ऊंची थी कि इन्हें दो से तीन किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। आग पहाड़ी इलाके में लगी है और बढते-बढते आग का दायरा चार किमी तक फैला गया है। आसपास आदिवासी बस्तियां भी हैं। अभी आग लगने की वजह साफ नहीं है। जिस जगह आग लगी है वह फिल्मसिटी के बेहद करीब है जहां अक्सर फिल्मों की शूटिंग चलती रहती है। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने की कोशिश जारी थी।

गोदाम जलकर राख

ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के दो समूहों में झड़प के बाद यह आग लगाई गई। आग में गोदाम और उसमें रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है। दमकल अधिकारी दत्ता सालवी के मुताबिक राहानल गांव में स्थित गोदाम में आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को सोमवार सुबह मिली। दमकल की चार गाड़ियों में मौके पर पहुंचकर इस पर काबू पाने की कोशिश की। गनीमत यह रही कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ। नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Created On :   3 Dec 2018 4:16 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story