मुंबई के दादर में हादसा : सिलेंडर फटने से लगी आग में नाबालिग की मौत

Fire broke out building at dadar mumbai, 16 year old girl died
मुंबई के दादर में हादसा : सिलेंडर फटने से लगी आग में नाबालिग की मौत
मुंबई के दादर में हादसा : सिलेंडर फटने से लगी आग में नाबालिग की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दादर पुलिस कालोनी में सिलेंडर फटने के चलते लगी आग में एक 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। हादसा रविवार दोपहर पौने दो बजे के करीब हुआ। आग पांच मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी जिस पर दमकल विभाग ने थोड़ी देर में काबू पा लिया। आग की चपेट में आने से तीन घरों को नुकसान हुआ है। हादसे में जान गंवाने वाली लड़की का नाम श्रावणी चव्हाण है। सूचना मिलन  के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग और पुलिस की टीम श्रावणी को अस्पताल ले गई लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस इमारत में आग लगी वह दादर (पश्चिम) के भवानी शंकर रोड पर स्थित पुलिस कालोनी में है। सिलेंडर धमाके के चलते श्रावणी बुरी तरह जख्मी हो गई और वह घर से बाहर नहीं निकल पाई। वहीं घर में रखे सामान के चलते आग तेजी से फैली और बगल के दो घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। 

दुपहिया में लगी आग, बुझाने की कोशिश में बुजुर्ग घायल

रास्ते के किनारे खड़ी दुपहिया में लगी आग बुझाने की कोशिश में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला घायल हो गई। अलीमा शेख नाम की महिला ने रविवार दोपहर ठाणे के तीन हाथ नाका पर खड़ी अपनी दुपहिया जलते देखी। इसके बाद वहां पहुंची शेख ने अपने हाथों से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन उनका हाथ बुरी तरह जल गया। शेख को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दुपरिया पूरी तरह जल गई है।

Created On :   12 May 2019 12:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story