छात्राओं को दिया जा रहा नि:शुल्क आत्मसुरक्षा मार्शल आर्ट प्रशिक्षण

Free self-defense martial arts training being given to girl students
छात्राओं को दिया जा रहा नि:शुल्क आत्मसुरक्षा मार्शल आर्ट प्रशिक्षण
छात्राओं को दिया जा रहा नि:शुल्क आत्मसुरक्षा मार्शल आर्ट प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, नागपुर । ‘निर्भय बेटी सुरक्षा अभियान’ समिति द्वारा 8वां आत्मसुरक्षा  महाशिविर में विद्यालय व महाविद्यालय की छात्राओं को नि:शुल्क आत्मसुरक्षा मार्शल आर्ट प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरकार के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ संकल्पना को साकार करने बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का यह उपक्रम 9 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक शुरू किया गया है।

आत्मसुरक्षा महाशिविर के माध्यम से 50 हजार छात्राओं को  प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिसमें ध्यान योग व्यक्तित्व विकास मुद्रा चिकित्सा का विशेष तौर पर मार्गदर्शन किया जाता है। महाशिविर का समापन  16 दिसंबर को सुबह 8.30 से 11 बजे तक रेशमबाग में किया जाएगा, जहां प्रशिक्षित छात्राएं सामूहिक रूप से आत्मरक्षा का प्रदर्शन करेंगी।

इनकी रहेगी उपस्थिति
शिविर में 5 हजार छात्राएं हिस्सा लेंगी। महाशिविर समारोह का उद्घाटन महापौर संदीप जोशी और अध्यक्षता आनंद ठवरे करेंगे। विशेष अतिथि जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे, पुलिस आयुक्त डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय, पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, नितीन राऊत, श्रीकांत देशपांडे आदि की उपस्थिति होगी।

कार्यक्रम का आयोजन ‘निर्भय बेटी सुरक्षा’ अभियान एवं नागपुर महानगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। आयोजन के सफलतार्थ ज्ञानेश्वर गुरव, संजय कटकमवार, मनीषा काशीकर, अनवर अली, नारायण वाघाडे, विनोद गुप्ता, राजेश शर्मा, वर्षा आबोज्वार, शोभना शर्मा, पूर्णिमा बंगाले, विलास नाकाडे, प्रथमेश पवार का योगदान है। 

300 लोगों ने लिया स्वास्थ्य शिविर का लाभ
शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव सरफराज खान तथा एकता क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में प्रभाग 30 स्थित राजलक्ष्मी सभागृह में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ईसीजी तथा अन्य जांंच मुफ्तकी गई। साथ ही दांतों की जांच, नेत्र, अस्थि, पेट संबंधी रोगों की भी जांच की गई। शिविर का 310 मरीजों ने लाभ लिया। 

शिविर के उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश पांडव व अभिजीत वंजारी, पार्षद संजय महाकालकर, पूर्व पार्षद रमेश चौकीकर,कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के इरशाद अली, ब्लाक अध्यक्ष राजेश पौनीकर, शहर सेवादल अध्यक्ष प्रवीण आगरे,अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष अयूब खान आदि उपस्थित थे।

Created On :   13 Dec 2019 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story