6.95 इंच डिस्प्ले वाला Honor Note 10 लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Honor Note 10 Launched : big Display, 5000mAh Battery, GPU Turbo
6.95 इंच डिस्प्ले वाला Honor Note 10 लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
6.95 इंच डिस्प्ले वाला Honor Note 10 लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हॉनर ने अपने Note 10 को लॉन्च कर दिया है। फोन की खूबियों की बात करें तो Honor Note 10 एक फैबलेट फोन है। इसमें 6.95 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। फोन की 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली एक एमोलेड डिस्प्ले है। फोन के स्पीकर्स भी खास हैं। फोन में डॉल्बी पैनोरमिक ऑडियो से लैस डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं। इसके साथ ही एआई सपोर्ट वाला डुअल रियर कैमरा सैटअप फोन को और भी खास बनाता है। 

 

 

स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले बात कैमरा की। Honor Note 10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का। सेंसर आर्टिफिशियल इमेज स्टेबलाइजेशन और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आते हैं। दोनों ही सेंसर एफ/1.8 अपर्चर वाले हैं। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एआई मोड और फेस अनलॉक फीचर से लैस है। अल सिम Honor Note 10 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलेगा। फोन के अंदर हाइसिलिकन किरिन 970 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो जीपीयू टर्बो तकनीक से लैस है। जुगलंबदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं।  बात करें स्टोरेज की तो Honor Note 10 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी है। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। इसमें 6.95 इंच का फुल-एचडी+ (2220x1080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है।  गौर करने वाली बात है कि इस डिस्प्ले पैनल में नॉच डिजाइन को अमल में नहीं लाया गया है। 

 

 

कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो स्मार्टफोन 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी से लैस है। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी टू 3.5 एमएम हेडफोन जैक कनवर्टर भी मिलेगा। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन की बैटरी 5000 एमएएच की है और इसका डाइमेंशन 177x85.7.65 मिलीमीटर है।

 

 

 कीमत

चीनी मार्केट में Honor Note 10 की कीमत 2,799 चीनी युआन (करीब 28,100 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,199 चीनी युआन (करीब 32,100 रुपये) है। इसके अतिरिक्त एक 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी है जो 3,599 चीनी युआन (करीब 36,100 रुपये) में बेचा जाएगा। इस हैंडसेट को मिडनाइनट ब्लैक, फैंटम ब्लू और लिली व्हाइट रंग में उपलब्ध कराया गया है।

 

Created On :   1 Aug 2018 5:04 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story