- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo Y500 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300...
न्यू हैंडसेट: Vivo Y500 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन जिसे IP69+ रेटिंग मिली

- 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले दी गई है
- हैंडसेट में 8,200mAh की दमदार बैटरी दी गई है
- इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने घरेलू बाजार में अपना नया हैंडसेट वाय500 (Y500) लॉन्च कर दिया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में खासियत यह कि, इसमें 8,200mAh की दमदार बैटरी दी गई है। यही नहीं Vivo का पहला ऐसा स्मार्टफोन भी है जिसे ड्यूरेबिलिटी के लिए IP69+ रेटिंग मिली है। इसे तीन रंगों - ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और ड्रैगन क्रिस्टल पर्पल में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Vivo Y500 की कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन को चीन में CNY 1,399 (लगभग 17,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 19,700 रुपए) रखी गई है। इसके अलावा हैंडसेट के 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,799 (लगभग 22,000 रुपए) और 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 24,700 रुपए) है।
Vivo Y500 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.77 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2,392x1,080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें आस्पेक्ट रेशियो 19.9:9, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 94.21 प्रतिशत और HDR सपोर्ट है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, हैंडसेट में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित Origin OS 15 पर चलता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 12GB तक LPDDR4X रैम के साथ 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट दिया गया है। यह एक ऑक्टा-कोर चिप है जिसमें चार 2.5GHz प्राइम कोर और चार 2.0GHz एफिशिएंसी कोर हैं।
हैंडसेट 512GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज और Mali-G615 GPU के साथ आता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 8,200mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे टिकाऊपन के लिए IP68 + IP69 + IP69+ रेटिंग मिली है।
Created On :   2 Sept 2025 4:29 PM IST















