- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Sennheiser Momentum 4 वायरलेस 80th...
न्यू हेडफोन: Sennheiser Momentum 4 वायरलेस 80th एनिवर्सरी एडिशन भारत में लॉन्च, मिलेगी 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ

- कंपनी की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारत में लॉन्च किया हेडफोन
- इस स्पेशल एडिशन की कीमत 26,990 रुपए निर्धारित की गई है
- Sennheiser Momentum 4 वायरलेस में 42mm ट्रांसड्यूसर सिस्टम है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन ऑडियो ब्रांड सेनहाइजर (Sennheiser) ने कंपनी की 80th एनीवर्सरी के मौके पर भारत में स्पेशल एडिशन हेडफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे मोमेंटम 4 वायरलेस 80वीं एनीवर्सरी एडिशन (Momentum 4 Wireless 80th Anniversary Edition) नाम दिया है। इन वायरलेस हेडफोन को जर्मन ग्रैफिटी कलाकार बॉन्ड ट्रुलुव के सहयोग से डिजाइन किया गया है। नए लॉन्च किए गए वेरिएंट में स्टेंडर्ड मॉडल के समान ही फीचर्स मिललते हैं, जिसे सितंबर 2022 में देश में पेश किया गया था। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियों के बारे में...
Sennheiser Momentum 4 Wireless 80th Anniversary Edition की भारत में कीमत
सेनहाइजर मोमेंटम 4 वायरलेस 80th एनीवर्सरी एडिशन को 26,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इन हेडफोन को देश में सेनहाइजर इंडिया वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
Sennheiser Momentum 4 Wireless 80th Anniversary Edition स्पेसिफिकेशन
इन हेडफोन में 42mm ट्रांसड्यूसर सिस्टम है और इसका डिजाइन हल्का है, जिसमें पैडेड हेडबैंड, कुशन वाले ईयरपैड और स्मूद हिंज हैं। यह ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ अडैप्टिव एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) को सपोर्ट करता है।
यूजर्स बिल्ट-इन इक्वलाइजर प्रीसेट, लिसनिंग मोड और स्मार्ट कंट्रोल प्लस ऐप के जरिए उपलब्ध साउंड पर्सनलाइजेशन विकल्प का यूज करके Momentum 4 वायरलेस पर साउंड आउटपुट को एडजस्ट कर सकते हैं, जो ऑडियो को पर्सनल सुनने की क्षमता के अनुसार कस्टमाइज करने में मदद करता है।
इस हेडसेट में 700mAh की लिथियम-आयन बैटरी है, जिसके बारे में कहा गया है कि यह दो घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है। पांच मिनट में इसे चार्ज करने पर यह चार घंटे तक चल सकती है। कंपनी का दावा है कि, Momentum 4 वायरलेस हेडफोन एक बार चार्ज करने पर 60 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए, यह SBC, AAC, aptX और aptX अडैप्टिव कोडेक्स के साथ ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट करता है।
Created On :   3 Sept 2025 3:15 PM IST
Tags
- Sennheiser Momentum 4 Wireless 80th Anniversary Edition
- Sennheiser Momentum 4 Wireless 80th Anniversary Edition price
- Sennheiser Momentum 4 Wireless 80th Anniversary Edition features
- Sennheiser Momentum 4 Wireless 80th Anniversary Edition battery
- Sennheiser Momentum 4 Wireless 80th Anniversary Edition specs















