निगाही खदान में ऊंचाई से गिरा डम्पर, ऑपरेटर की मौत

In Nigahi Kahadan the dumper number 144 plummeted,operator died
निगाही खदान में ऊंचाई से गिरा डम्पर, ऑपरेटर की मौत
निगाही खदान में ऊंचाई से गिरा डम्पर, ऑपरेटर की मौत

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली (निगाही)। एनसीएल की निगाही खदान में नाईट शिफ्ट में ईस्ट सेक्सन में अलसुबह लगभग 4 बजे स्कानियां डम्पर क्रमांक 144 अनियंत्रित होकर गहराई में जा गिरा। गिरते ही डम्पर के  परखच्चे उड़ गये और आपरेटर स्टीयरिंग पर ही चिपक कर रह गया मौके पर ही  रामायण सिंह गोड़ उम्र 25 वर्ष की मौत हो गयी। बताया जाता है कि हॉल रोड से ओबी लोड कर जा रहे डम्पर के मार्ग के किनारे किसी प्रकार का बर्म नहीं था जिसके कारण वह डम्पर को संभाल नहीं पाया कयास यह भी लगाये जा रहे हंै कि संभवत: आपरेटर को झपकी आ गई जिससे वह अपने मार्ग को देख नहीं सका। डम्पर गिरने की खबर सुनते ही ओबी कम्पनी और एनसीएल निगाही प्रबंधन मौके पर पहुंचा। तकरीबन चार पांच की घंटे की मशक्कत के बाद मृत चालक का शव बाहर निकाला जा सका। खदान में दुर्घटना की सूचना मिलने के उपरांत एनसीएल सेफ्टी बोर्ड मेम्बर्स और प्रबंधन के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और पुलिस को सूचित कर शव का पंचनामा तैयार कराया गया। इस दौरान मुहेर से मृतक के पिता लक्ष्मण सिंह गोड़, उसके भाई हीरा सिंह, अंंजनी शाह, पार्षद ठाकुर प्रसाद, पूर्व पार्षद समरजीत सिंह, लालता प्रसाद, सतप्रसाद व मुहेर गांव के लोग भी पहुंच गये। पुलिस की मौजूदगी में परिजनों को राहत राशि के रूप में 50 हजार रूपये नगद व साढ़े नौ लाख रूपये का चेक ओबी कम्पनी के द्वारा दिया गया। साथ ही आश्वासन दिया गया कि मृतक को खदान दुर्घटना अधिनियम के तहत अन्य मुआवजे का भुगतान भी किया जायेगा। मृतक के पत्नी व तीन छोटे बच्चे भी है पारिवारिक सदस्यों ने उन्हें सांत्वना देते हुए शव का पंचनामा करा कर अंत्यपरीक्षण के लिये रवाना किया।

वेस्ट में पलट गया एक और डम्पर
सुबह हुई घटना से खदान में सनाका खिंचा हुआ था कि दोपहर तकरीबन 12 बजे एक अन्य ओबी लोड स्कानियां डम्पर वेस्ट सेक्शन में पलट गया। जिसमें आपरेटर को चोटें आई। आनन फानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है। एक ही दिन में दो घटनाओं से निगाही परियोजना प्रबंधन सकते में रहा तो ओबी कम्पनी के अधिकारी भी स्थिति पर नियंत्रण बनाये रखने के लिये चौकन्ना रहे।

 

Created On :   14 Nov 2018 7:57 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story