पेंगोलिन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, लंबे समय से कर रहे थे वन्यजीव की तस्करी

In village Bijora, the police arrested three accused who smuggled rare penguins
पेंगोलिन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, लंबे समय से कर रहे थे वन्यजीव की तस्करी
पेंगोलिन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, लंबे समय से कर रहे थे वन्यजीव की तस्करी

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बैहर थानान्तर्गत ग्राम बिजोरा में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर वन्यजीव पेंगोलिन की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा। 4 दिसम्बर को दोपहर लगभग 2.30 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग दुर्लभ प्रजाती के वन्यजीव पेंगोलिन को पकड़कर उसकी तस्करी करने मे लगे है, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर के निर्देशन में थाना प्रभारी मनोज सोनी की टीम ने दबिश देकर वन्यजीव पेंगोलिन के साथ तीन आरोपी बिजोरा निवासी 20 वर्षीय फूलसिंह पिता मदन सिंह, 25 वर्षीय बुधसिंह पिता मदनसिंह और भारी निवासी 35 वर्षीय मिश्री परवार पिता अनूप परवार को गिरफ्तार किया है। फूलसिंह और बुधसिंह दोनो सगे भाई है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम 1972 की धारा 9,51,39(3)(1),48(1),52,34 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया, जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है। जबकि न्यायधीश के आदेश पर वन्य जीव पेंगोलिन को वन विभाग पश्चिम सामान्य बैहर के अधिकारियों की मदद से जंगल मेें सुरक्षित छोड़ दिया गया है। इस पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी मनोज सोनी, एसआई मनोज सैयाम, एएसआई राजकुमार कार्तिकेय, सिरपत मोहबे, प्रधान आरक्षक संतकुमार उईके, श्री सहारे, आरक्षक कुंवर सिंह धुर्वे, खेमेश सिल्हारे, विनोद कुंभरे, अनिल चौधरी, संत कुमार उइके, वनविभाग से परिक्षेत्र अधिकारी सी .एल .झारिया, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी फिरोज हैदरी, वनरक्षक महिपाल सिंग बैस और इमरत मरकाम (वनरक्षक ) सहित सहयोगियों का सराहनीय सहयोग रहा।

इनका कहना है
वरिष्ठ अधिकारी एडीएसपी विजय डाबर साहब से सूचना मिली थी कि ग्राम बिजोरा में कुछ लोग वन्यजीव पेंगोलिन की तस्करी के फिराक में उसे अवैध रूप से पकड़कर रखे है। जिसके बाद टीम ने बिजोरा पहुंचकर मुखबिर की सूचना पर तस्दीक की तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनके पास से मिली प्लास्टिक की बोरी से वन्यजीव पेंगोलिन को बरामद किया। जिसके बाद उन्हें पकड़कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया गया है। -मनोज सोनी, थाना प्रभारी, बैहर थाना

Created On :   5 Dec 2018 11:54 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story