बेटी बचाओ भी आखिरकार एक जुमला ही साबित हुआ : अखिलेश

Save Beti too has finally proved to be a jumla: Akhilesh
बेटी बचाओ भी आखिरकार एक जुमला ही साबित हुआ : अखिलेश
बेटी बचाओ भी आखिरकार एक जुमला ही साबित हुआ : अखिलेश

लखनऊ, 26 सितंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा को रंगदारी मामले में गिरफ्तार किए जाने की कड़ी आलोचना की है।

अखिलेश ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, आखिरकार बेटी बचाओ भी एक जुमला ही साबित हुआ।

अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, भाजपा नेता के खिलाफ साहस दिखाते हुए आवाज उठाने वाली बेटी को ही जेल भेजकर भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। आज देश की हर बेटी, बहन और मां भाजपा के इस शर्मनाक कृत्य से दुखी है। जबकि लोग कह रहे हैं देश में सब अच्छा है। निंदनीय! बेटी बचाओ भी आखरिकार एक जुमला ही साबित हुआ।

इससे पहले भी सपा मुखिया ने योगी सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर कटघरे में खड़ा किया था। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पता नहीं किस लोक में रहते हैं कि उन्हें प्रदेश की बदहाली दिखती नहीं, वे अपने ही सपनों में खोए रहते हैं।

Created On :   26 Sept 2019 6:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story