स्मृति ईरानी आज से अमेठी को 2 दिवसीय दौरे पर

Smriti Irani on 2-day visit to Amethi from today
स्मृति ईरानी आज से अमेठी को 2 दिवसीय दौरे पर
स्मृति ईरानी आज से अमेठी को 2 दिवसीय दौरे पर

अमेठी, 11 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी आज से अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगी।

स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि वह लखनऊ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से सीधे वाया रायबरेली अमेठी के सगरा तालाब के पास पहुंचेंगी और 30 मिनट तक सगरा तालाब के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण करेंगी।

यहां से वह पूर्वाह्न 11.30 बजे अमेठी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी, जहां वह रेलवे महकमे के डीआरएम के साथ स्टेशन का निरीक्षण करेंगी। दोपहर 12.30 बजे से कलेक्ट्रेट में सलोन-ऊंचाहार रेलवे लाइन निर्माण को लेकर डीआरएम व जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। दोपहर 1.30 बजे वह अमेठी के ताला स्थित मुकुटनाथ मंदिर में दीदी व सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर शिकायतें सुनेंगी।

दोपहर तीन बजे से चार बजे तक वह जामो के गौरा बाजार गांव में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनेंगी। शाम पांच बजे वह जगदीशपुर के मिश्रौली गांव में चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगी।

शाम छह बजे वह भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी के घर पहुंच कर उनकी मां के निधन पर संवेदना व्यक्त करेंगी। शाम साढ़े सात बजे वह गौरीगंज में रात्रि विश्राम करेंगी।

12 सितंबर को स्मृति ईरानी सुबह 10 बजे गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित आशा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगी। यहीं पर वह परिषदीय स्कूलों में बनने वाले किचन गार्डन की शुरुआत करेंगी। पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 12 बजे तक वह भादर विकास खंड के छीड़ा गांव में चौपाल लगा कर शिकायतें सुनेंगी। दोपहर 1 बजे वह इसी विकास क्षेत्र के त्रिसुंडी गांव स्थित सीआरपीएफ कैंप में सेना भर्ती की तैयारियों की समीक्षा करेंगी। दोपहर 2.30 बजे वह बहादुरपुर के राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगी। शाम चार बजे वह बहादुरपुर से लखनऊ रवाना होंगी।

Created On :   11 Sep 2019 6:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story