हवालात में फांसी पर लटका मिला हत्या का आरोपी, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप

The body of the accused in the lockup was hanged on the gallows
हवालात में फांसी पर लटका मिला हत्या का आरोपी, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप
हवालात में फांसी पर लटका मिला हत्या का आरोपी, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप

डिजिटल डेस्क, कटनी। हवालात में हत्या के आरोपी का शव फांसी पर लटका मिला। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है तो परिजनों का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने फांसी लगा ली। युवक पर पे्रेमिका की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है। उल्लेखनीय है कि प्रेमिका की गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी की लाश लॉकअप में फांसी के फंदे पर लटकती मिली, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रविवार सुबह करीब सात बजे विजयराघवगढ़ थाना परिसर में घटित घटना पर पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। घटना स्थल पर ही एएसपी दल के साथ पहुंचे। जबलपुर डीआईजी भगवत सिंहकटनी पहुंचकर मामले पर नजर रखे रहे। लाकअप के अंदर रजाई के सूत की रस्सी में लगाई गई फांसी का मामला संदिग्ध लग रहा है। वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि प्रारंभिक रुप से यह आत्महत्या का ही मामला लग रहा है। न्यायिक जांच शुरु कर दी है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं परिजन भी न्यायिक जांच पर भरोसा जता रहे हैं।

यह रहा पूरा मामला
प्रेमिका और युवक के बीच का मामला करीब दो वर्ष से चल रहा है। जब प्रेमिका नाबालिग थी, तब 18 मई 2017 को आरोपी युवक ने उसका अपहरण कर उसके साथ दुराचार किया। शिकायत पर पुलिस ने अपहरण और दुराचार का मामला बनाते कायम करते हुए 30 अगस्त 2018 को जेल भेज दिया। डेढ़ माह बाद आरोपी युवक जमानत पर रिहा हुआ। इसके बाद आरोपी राजीनामा करने का दवाब बनाता रहा। जब युवती राजीनामा ने लिए तैयार नहीं हुई। तब उसने 1 जनवरी 2019 की रात युवती को गला घोटकर हत्या कर दिया। इसी मामले में पुलिस ने आरोपी को दोबारा गिरफ्तार किया था।

हत्या के आरोप में रहा बंद
युवती की हत्या के आरोप में आरोपी युवक अभिषेक पिता रामप्रसाद गोड़ उम्र 24 वर्ष निवासी उबरा को पुलिस ने लॉकअप में बंद किया था।  विजयराघवगढ़
पुलिस ने  बताया कि आरोपी को शनिवार को सिंगरौली से गिरफ्तार किया था। रात भर युवक लाकअप में बंद था और रविवार की सुबह उसने रजाई का सूत
निकालकर उससे रस्सी बनाने के बाद शौचालय के दरवाजे में लगी कुंडी में फांसी लगा ली।

शुरू हुई न्यायिक जांच
न्यायिक अधिकारी सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, एसडीओपी आदि पुलिस अधिकारियों ने थाने पहुंचकर न्यायकि जांच प्रारंभ की। पंचनामा आदि की कार्रवाई के उपरांत लाश का पोस्टमार्टम कराया गया और लाश परिजनों को सौंप दी गई। हालाकि दरवाजे की कुंडी से आरोपी द्वारा फांसी लगाने की घटना किसी के गले के नीचे नहीं उतर रही है और पुलिसिया व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं। वहीं परिजन इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रहे थे।

सुरक्षा पर उठे सवाल-
घटना की जानकारी लगने के बाद डीआईजी भगवत सिंह ठाकुर भी कटनी पहुंचे। सिहोरा, जबलपुर, स्लीमनाबाद, बहोरीबंद, बरही सहित जिले भर की पुलिस एकत्र करके मौके पर रवाना किया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार किसी प्रकार की विवादित स्थिति नहीं है, बावजूद इसके सुरक्षा और शांति व्यवस्था के
मद्देनजर फोर्स मृतक के गृहग्राम के लिए रवाना की गई है। लाकअप में आरोपी द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामले से थाने में सुरक्षा व्यवस्था को
लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

इनका कहना है
प्रथम दृष्टा आरोपी द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स भी बुलवाई गई
है। मामले की न्यायिक जांच चल रही है उसके बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसके अनुसार कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।
-भगवत सिंह ठाकुर, डीआईजी

 

Created On :   13 Jan 2019 3:35 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story