उप्र : कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अनुच्छेद 370 पर सरकार का समर्थन किया

UP: Congress MLA Aditi Singh supported the government on Article 370
उप्र : कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अनुच्छेद 370 पर सरकार का समर्थन किया
उप्र : कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अनुच्छेद 370 पर सरकार का समर्थन किया
लखनऊ, 6 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर जहां कांग्रेस ने इसका विरोध किया है, वहीं उप्र के रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने पार्टी लाइन से हटकर केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है।

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा, मैं अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार के फैसले का पूर्ण समर्थन करती हूं। इससे जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को मुख्यधारा में शामिल होने में मदद मिलेगी।

विधायक ने कहा, मैं एक विधायक के रूप में इस फैसले का स्वागत करती हूं। भारतीय नारी होने के नाते यह मेरी व्यक्तिगत राय है। यह मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। इसका जरा-सा भी राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा, इससे जम्मू एवं कश्मीर के लोग मुख्यधारा से जुड़ जाएंगे। एक विधायक की हैसियत से मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं। मैं एक जनप्रतिनिधि हूं, अत: मुझे जनता के साथ रहना चाहिए। किसी भी बात का बेवजह विरोध ठीक नहीं है।

अदिति सिंह ने यहीं पर सरकार को नसीहत भी दी और कहा कि इस मामले पर सरकार को बारीकी से ध्यान देना चाहिए, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। इस मामले का राजनीतिकरण न करके इसे राष्ट्रीय मुद्दा बना कर आगे बढ़ा जाए।

--आईएएनएस

Created On :   6 Aug 2019 1:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story