जीएसटी रिफॉर्म पीएम मोदी ने दिया देशवासियों को तोहफा- ऋषिकेश पटेल

जीएसटी रिफॉर्म  पीएम मोदी ने दिया देशवासियों को तोहफा- ऋषिकेश पटेल
देशभर में सोमवार से जीएसटी स्लैब की नई दरें लागू हो गई। नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधारों के कार्यान्वयन पर गुजरात सरकार में मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि पीएम मोदी ने देशवासियों को जीएसटी रिफॉर्म का तोहफा दिया है।

गांधीनगर, 22 सितंबर (आईएएनएस)। देशभर में सोमवार से जीएसटी स्लैब की नई दरें लागू हो गई। नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधारों के कार्यान्वयन पर गुजरात सरकार में मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि पीएम मोदी ने देशवासियों को जीएसटी रिफॉर्म का तोहफा दिया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज से नए युग के जीएसटी सुधार लागू हो गए हैं, जिससे सभी वर्गों के परिवारों को व्यक्तिगत खर्चों में महत्वपूर्ण राहत मिली है। यह प्रधानमंत्री मोदी की ओर से एक बड़ा लाभ है। सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।

उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म को लेकर कहा कि इससे आम जन को काफी लाभ होगा, व्यापारी, किसान, सहित सभी देशवासियों के लिए राहत मिलेगी। लोगों को पीएम मोदी के स्वदेशी अभियान को बढ़ाना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करनी चाहिए।

मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यह सुनिश्चित किया है कि अब कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को पीएमजेएवाई कार्ड के तहत सीधे स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार हेतु पहल की गई है, जिसके तहत गांधीनगर से 94 नई 108 एम्बुलेंस का उद्घाटन किया गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में गुजरात कर्मयोगी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (जी श्रेणी) का शुभारंभ किया गया।

उन्होंने बताया कि गुजरात के सभी शहरों, तालुकाओं और दूरदराज के गांवों में 108 आपातकालीन सेवाएं 24x7 निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो गुजरात के नागरिकों के लिए एक वरदान है। अब राज्य में नागरिकों की स्वास्थ्य सेवा में कुल 1549 एम्बुलेंस सेवा में होंगी और राज्य में नई एम्बुलेंस के चालू होने से आपातकालीन सेवाएं और भी सुदृढ़ होंगी।

गुजरात कर्मयोगी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत, गुजरात सरकार में कार्यरत अखिल भारतीय सेवाओं (एआईएस) के अधिकारियों और पेंशनभोगियों, राज्य सरकार के अधिकारियों, कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रित परिवारों को पीएमजेएवाई-एमए योजना के अंतर्गत कैशलेस चिकित्सा उपचार का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत राज्य के अनुमानित 6.4 लाख सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को कवर किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Sept 2025 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story