भाजपा सरकार को आगामी चुनाव में सपा कर देगी साफ शिवपाल सिंह यादव

भाजपा सरकार को आगामी चुनाव में सपा कर देगी साफ शिवपाल सिंह यादव
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को झांसी पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस अवसर पर सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और 2027 में सत्ता बदलने का ऐलान किया।

झांसी, 23 सितंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को झांसी पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस अवसर पर सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और 2027 में सत्ता बदलने का ऐलान किया।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार पूरी तरह से लूट-खसोट में लिप्त है। उन्होंने जीएसटी और अन्य आर्थिक नीतियों का उदाहरण देते हुए कहा कि जीएसटी के नाम पर पहले जनता और किसानों को लूटा गया, अब टैक्स कम करके खुद को ईमानदार बताने की कोशिश की जा रही है। बिजली की समस्या, महंगे बिजली बिल, किसानों की बदहाली, तहसीलों और थानों में फैला भ्रष्टाचार और नौकरशाही चरम पर है। जनता परेशान है और इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अनुशासन में रहकर चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। शिवपाल ने स्पष्ट कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी प्रदेश से भाजपा को उखाड़ फेंककर अपनी सरकार बनाएगी। इसके लिए संगठन को मजबूत करना और अनुशासन बनाए रखना जरूरी है।

शिवपाल सिंह यादव ने आजम खान के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा आजम खान का समर्थन किया है। आजम खान समाजवादी पार्टी के थे, हैं और रहेंगे। वे खुद और अखिलेश यादव, दोनों मुख्यमंत्री से मिलकर झूठे मुकदमों को खत्म करने की मांग कर चुके हैं।

इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जोश और उत्साह के साथ संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए। शिवपाल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के बीच सक्रियता ही समाजवादी पार्टी को मजबूती देगी।

कार्यक्रम में सपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे, जिनमें पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह, पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह और महानगर अध्यक्ष बृजेंद्र भोजला शामिल थे। इसके अलावा, क्षेत्र के कई स्थानीय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और संगठनात्मक चर्चा में भाग लिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Sept 2025 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story