भारत आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर श्रीराज नायर

नई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी दरों में की गई कटौती का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई वस्तुओं पर जीएसटी दरों में की गई कमी जनता के लिए राहतकारी है। साथ ही, विहिप पीएम के स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के आह्वान का स्वागत करती है।
नायर ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ अभियान ने भारत को आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाया है। आज देश में घरेलू उपयोग की वस्तुओं से लेकर बड़े औद्योगिक उपकरण तक का उत्पादन हो रहा है, जो भारत को एक प्रमुख औद्योगिक शक्ति के रूप में स्थापित कर रहा है। विहिप इस नीति का पूर्ण समर्थन करती है।
उत्तर प्रदेश के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की मांग पर श्रीराज नायर ने सहमति जताई।
उन्होंने कहा कि नवरात्रि में अधिकांश हिंदू उपवास और पूजा-अर्चना में लीन रहते हैं। ऐसे में मांस की बिक्री धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है और सामाजिक माहौल को बिगाड़ सकती है। नवरात्रि जैसे पवित्र अवसरों पर पूरे देश में मांस बिक्री पर रोक लगे, ताकि श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान हो और सामाजिक सद्भाव बना रहे।
उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय सरकारों पर निर्भर है, लेकिन परिषद इस मांग का समर्थन करती है।
नवरात्रि के आयोजनों को लेकर श्रीराज नायर ने कहा कि नवरात्रि हिंदुओं का प्रमुख धार्मिक उत्सव है, जिसमें मां दुर्गा की पूजा और गरबा जैसे अनुष्ठान होते हैं। इसे मनोरंजन या म्यूजिकल कॉन्सर्ट समझना गलत है।
उन्होंने गैर-हिंदू समुदायों के लोगों से ऐसे पंडालों में न आने की अपील की।
उन्होंने कहा कि जिन समुदायों के लोग मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं रखते, उनका ऐसे पंडालों में आना उचित नहीं है। विहिप ने सभी आयोजकों से निवेदन किया है कि प्रवेश के समय आधार कार्ड, कलावा और तिलक की पहचान से केवल हिंदू होने की पुष्टि के बाद ही प्रवेश दिया जाए। इसके लिए बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं को पंडालों में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।
कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर और मुरादाबाद में इसी नाम से निकाले गए जुलूस पर श्रीराज नायर ने कड़ा ऐतराज जताया।
उन्होंने कहा कि कुछ तत्व फिरकापरस्ती फैलाकर दंगे भड़काने और माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं। ऐसे लोग ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे तक नहीं लगाते और संविधान के खिलाफ माहौल बना रहे हैं। मैं मांग करता हूं कि केंद्र और गृह मंत्रालय इस पर तुरंत कार्रवाई करें, ताकि समाज में शांति और आपसी सद्भाव बनाए रखा जा सके और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर रोक लगे।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   23 Sept 2025 8:56 PM IST