जीएसटी कटौती से दिल्ली में दीपावली जैसा माहौल, लोगों तक पहुंच रहा लाभ वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि जीएसटी सुधारों के कारण दिल्लीवासियों में दीपावली से पहले ही उत्सव का माहौल है।
आजादपुर के शास्त्री मार्केट में व्यापारियों और आम जनता के बीच पहुंचे वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि नए जीएसटी सुधारों का लाभ सीधे लोगों की जेब तक पहुंच रहा है।
उन्होंने बताया कि पहले दवाओं, स्टेशनरी, कपड़ों और जूतों जैसी वस्तुओं पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता था, जो अब घटकर 5 प्रतिशत हो गया है। इससे लोगों की घरेलू बचत बढ़ रही है और खर्च कम हो रहे हैं।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन सुधारों ने लोगों का दिल जीत लिया है। बाजारों में दुकानदारों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह साफ दिख रहा है। यह बचत की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि जीएसटी में कमी से न केवल उपभोक्ताओं को फायदा हो रहा है, बल्कि छोटे व्यापारियों का कारोबार भी बढ़ रहा है। मेरा मानना है कि यह सरकार की जनहितकारी नीतियों का परिणाम है।
वहीं, बीजू जनता दल (बीजद) के राज्यसभा सांसद सुभाशीष खुंटिया ने जीएसटी सुधारों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नेता नवीन पटनायक लंबे समय से जीएसटी दरों में कटौती की मांग करते रहे हैं, लेकिन सरकार ने इसे अब एक इवेंट के रूप में पेश किया है।
खुंटिया ने आशंका जताई कि इन सुधारों की आड़ में महंगाई बढ़ सकती है। उन्होंने कहा, “जीएसटी का सरलीकरण होना चाहिए, लेकिन सरकार ने इसे इतना जटिल कर दिया है कि आम व्यापारी नियमों को समझ नहीं पाते। इससे छोटे कारोबारियों को परेशानी हो रही है।”
खुंटिया ने प्रधानमंत्री मोदी पर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की उनकी अपील पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री स्वदेशी की बात करते हैं, लेकिन खुद कई विदेशी उत्पादों का उपयोग करते हैं। सरकार को जुमलेबाजी छोड़कर ठोस कदम उठाने चाहिए।”
उन्होंने बिहार चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि जीएसटी सुधार एक और चुनावी जुमला न बन जाए। खुंटिया ने यह भी चेतावनी दी कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जीएसटी कटौती का लाभ वास्तव में उपभोक्ताओं तक पहुंचे, न कि इसका फायदा बड़े व्यापारी उठाएं।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   23 Sept 2025 9:19 PM IST