अतुल बेदाड़े दर्शकों की मांग पर छक्के लगाने वाला बल्लेबाज

अतुल बेदाड़े  दर्शकों की मांग पर छक्के लगाने वाला बल्लेबाज
टी20 क्रिकेट के उदय के साथ छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों का क्रेज बढ़ा है। भारत में एक ऐसा भी बल्लेबाज था, जो उस समय दर्शकों की मांग पर छक्के लगाने के लिए मशहूर था, जब टी20 की कल्पना भी नहीं की गई थी।

नई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। टी20 क्रिकेट के उदय के साथ छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों का क्रेज बढ़ा है। भारत में एक ऐसा भी बल्लेबाज था, जो उस समय दर्शकों की मांग पर छक्के लगाने के लिए मशहूर था, जब टी20 की कल्पना भी नहीं की गई थी।

दर्शकों की मांग पर छक्का लगाने वाले बल्लेबाज थे अतुल चंद्रकांत बेदाड़े, जिन्हें अतुल बेदाड़े के नाम से भी जाना जाता है। बेदाड़े का जन्म 24 सितंबर 1966 को मुंबई में हुआ था। वह बड़े शॉट लगाने वाले विलक्षण प्रतिभा के बल्लेबाज थे। उन्हें 'बिग हिटर' के रूप में जाना जाता था। वे ताकत से बल्लेबाजी करते थे और गेंद को मैदान के बाहर भेजने में माहिर थे।

अतुल बेदाड़े ने 28 साल की उम्र में 13 अप्रैल 1994 को यूएई के खिलाफ वनडे से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया था। वह भारत के लिए 13 वनडे खेल पाए। उन्हें टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिल सका। वनडे में 1 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 158 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 86.33 रही, जो उस दौर के अधिकांश बल्लेबाजों से कहीं ऊंची थी। पाकिस्तान के खिलाफ खेले एक मैच में उन्होंने 4 छक्के लगाए थे।

बेदाड़े के पास ताकत तो थी, लेकिन फुट वर्क की कमी थी। एक बल्लेबाज के लिए फुट वर्क बेहद जरूरी होता है। इसके बिना बल्लेबाजों का किसी भी स्तर पर लंबी पारी खेलना मुश्किल होता है। फुट वर्क कम होने की वजह से बेदाड़े को शॉर्ट पिच गेंद खेलने में परेशानी होती है और इसी वजह सें वह भारतीय टीम से ड्रॉप हो गए।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें बड़ी सफलता नहीं मिली, लेकिन घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की तरफ से उन्होंने लंबी पारी खेली। 64 प्रथम श्रेणी मैचों में 10 शतक और 15 अर्धशतक लगाते हुए 3,136 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 159 रहा। वहीं, 60 लिस्ट ए मैचों में 8 अर्धशतक लगाते हुए 1,217 रन बनाए।

क्रिकेट से संन्यास के बाद वह पिच क्यूरेटर और कोच के रूप में भी सक्रिय रहे हैं। हालाांकि भारतीय क्रिकेट, खासकर घरेलू क्रिकेट में एक ऐसे ताकतवर बल्लेबाज के रूप में माना जाता है, जो दर्शकों की मांग पर छक्का लगाता था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Sept 2025 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story