महाराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात बीड, धाराशिव, सोलापुर और अहिल्यानगर में एनडीआरएफ ने बचाई कई लोगों की जान

महाराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात  बीड, धाराशिव, सोलापुर और अहिल्यानगर में एनडीआरएफ ने बचाई कई लोगों की जान
महाराष्ट्र के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया। बीड, धाराशिव, सोलापुर और अहिल्यानगर जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के अनुरोध पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें तैनात की गईं।

मुंबई, 23 सितंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया। बीड, धाराशिव, सोलापुर और अहिल्यानगर जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के अनुरोध पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें तैनात की गईं।

यह अभियान यूनिट कमांडेंट संतोष बहादुर सिंह की निगरानी में चलाया जा रहा है।

एनडीआरएफ के जवान सोमवार रात से ही लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं, जिसकी वजह से अब तक सैकड़ों लोगों की जान बचाई जा चुकी है।

बीड के मजलगांव तहसील के सादस चिंचोले इलाके में हालात बेहद गंभीर हो गए थे। यहां एनडीआरएफ की टीम ने पूरी रात अभियान चलाया और सुबह तक एक नवजात शिशु और एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अब तक इस जिले में 39 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

धाराशिव के कपिलापुरी गांव में पानी इतना भर गया कि लोग घरों में ही फंस गए थे। एनडीआरएफ की टीम ने रातभर अभियान चलाया और अब तक 182 नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

सोलापुर जिले में भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। यहां एनडीआरएफ की टीम ने अब तक 82 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। इसके अलावा, टीम ने घरों में फंसे पालतू और घरेलू जानवरों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

अहिल्यानगर जिले के करजत तहसील में भी पानी भरने से कई लोग फंस गए थे। यहां शाम से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ और अब तक 17 लोगों को एनडीआरएफ ने बचाया है। हालात पर नजर बनाए रखते हुए राहत कार्य जारी है।

प्रभावित जिलों के लोगों और स्थानीय प्रशासन ने एनडीआरएफ के त्वरित और साहसिक कदमों की खुले दिल से प्रशंसा की है। लोगों का कहना है कि अगर एनडीआरएफ समय पर नहीं पहुंचती, तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Sept 2025 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story