भारत-पाकिस्तान क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर कहीं कोई राजनीति नहीं डेबरा विधायक हुमायूं कबीर

डेबरा, 24 सितंबर (आईएएनएस)। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर उठे विवाद के बीच पश्चिम बंगाल के डेबरा विधायक हुमायूं कबीर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि क्रिकेट को राजनीति से जोड़ना उचित नहीं है, क्योंकि यह केवल खेल का मैदान है और यहां सबकी भावनाएं भारत की जीत से जुड़ी होती हैं। कबीर ने कहा कि हम सब भारतीय हैं, और हर भारतीय चाहता है कि भारत जीते। इसमें कोई राजनीतिक गंध नहीं है।
विधायक ने हाल ही में 22 अप्रैल की घटना और उसके बाद शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा था। उनका कहना था कि भाजपा सरकार इस ऑपरेशन को भी पूरी तरह सफल नहीं बना सकी और उसकी कमजोरी साफ दिखाई दी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने देश की सुरक्षा और जनभावनाओं को ताक पर रखकर केवल अपने राजनीतिक हित साधने का प्रयास किया है।
हुमायूं कबीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ जुमलों की सरकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अपने व्यक्तिगत हितों और पार्टी के प्रचार के लिए अच्छे मुद्दों का इस्तेमाल किया, लेकिन जनता की असली समस्याओं की ओर कभी ध्यान नहीं दिया। विधायक ने कहा कि भाजपा नेताओं ने अपने परिवार और बच्चों को बेहतरीन पदों और अवसरों तक पहुंचाया, जबकि आम जनता के बच्चों को न शिक्षा का अधिकार मिला और न ही रोजगार के अवसर।
उन्होंने शिक्षा और रोजगार की मौजूदा स्थिति को बेहद खराब बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं की पूरी पीढ़ी का भविष्य बर्बाद कर दिया है। बेरोजगारी, महंगाई और असमानता की समस्याओं ने आम जनता को गहरी मुश्किलों में डाल दिया है। कबीर ने दावा किया कि भाजपा सरकार अब ज्यादा दिनों तक सत्ता में नहीं टिक पाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले बिहार चुनाव इसका सबसे बड़ा उदाहरण साबित होंगे और कुछ ही महीनों में भाजपा सरकार को जनता हटा देगी।
हुमायूं कबीर ने चेतावनी दी कि अगर भाजपा खुद सत्ता से नहीं हटी, तो जनता उन्हें सत्ता से बेदखल कर देगी। उन्होंने कहा कि देश के लोग अब बदलाव चाहते हैं और भाजपा के खोखले वादों और जुमलों से ऊब चुके हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि विपक्षी ताकतें मिलकर भाजपा को हराएंगी और देश में एक नई, जनहितकारी सरकार का गठन होगा।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   24 Sept 2025 8:22 PM IST