जीएसटी बचत उत्‍सव नीमच में ट्रैक्टर शोरूम पर खरीदारों की भीड़, किसानों ने जताया पीएम मोदी का आभार

जीएसटी बचत उत्‍सव नीमच में ट्रैक्टर शोरूम पर खरीदारों की भीड़, किसानों ने जताया पीएम मोदी का आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा 22 सितंबर से लागू किए गए जीएसटी सुधार ने देशभर के किसानों और व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। नीमच समेत मध्य प्रदेश में इसका असर देखने को मिला। ट्रैक्टर शोरूम पर किसानों की भीड़ बढ़ गई है। साथ ही, ये उत्साह त्योहारी सीजन में और ज्यादा नजर आ रहा है।

नीमच, 24 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा 22 सितंबर से लागू किए गए जीएसटी सुधार ने देशभर के किसानों और व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। नीमच समेत मध्य प्रदेश में इसका असर देखने को मिला। ट्रैक्टर शोरूम पर किसानों की भीड़ बढ़ गई है। साथ ही, ये उत्साह त्योहारी सीजन में और ज्यादा नजर आ रहा है।

लंबे समय से ट्रैक्टर लेने का मन बना चुके किसान अब नए जीएसटी दरों का लाभ उठाकर खरीदी कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि यह निर्णय उनके लिए "बचत उत्सव" जैसा है, क्योंकि ट्रैक्टर कृषि कार्य की रीढ़ है और अब इसे खरीदना अपेक्षाकृत आसान हो गया है।

व्यापारियों के लिए भी यह कदम लाभकारी साबित हुआ है। ट्रैक्टर विक्रेताओं की बिक्री में अचानक तेजी आई है। नीमच जिले के शोरूम संचालकों का कहना है कि 22 सितंबर के बाद से ट्रैक्टरों की बिक्री में कई गुना इजाफा हुआ है। व्यापारी भी प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार का आभार जता रहे हैं कि इस कदम ने ग्रामीण बाजार को नई रफ्तार दी है।

ट्रैक्टर व अन्य कृषि संयंत्रों पर जीएसटी घटाने का सीधा असर ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। किसान नई मशीनरी अपनाने के लिए उत्साहित होंगे, जिससे खेती की उत्पादकता बढ़ेगी। साथ ही, व्यापारियों की आय में बढ़ोतरी और ग्रामीण बाजारों की चहल-पहल अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी।

नीमच जिले के जनकपुर के रहने वाले शिक्षित किसान आशीष पाटीदार ने बताया, "मैं अब पारिवारिक खेती को संभाल रहा हूं। हमारे पास पुराना ट्रैक्टर था जिसे पिताजी ने खरीदा था। अब जब हमें नए ट्रैक्टर की जरूरत पड़ने लगी थी, हमने जब 15 अगस्त पर पीएम मोदी का भाषण सुना कि वे जीएसटी कम करने वाले हैं, तो हम रुक गए थे। 22 तारीख से जीएसटी कम हुई है और हमने यह ट्रैक्टर खरीदा है और हमें इस पर बड़ी बचत हुई है। पहले 12 प्रतिशत टैक्स लगता था, अब वह 5 प्रतिशत टैक्स लगा है, तो हम किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी अच्छी राहत दी है। मुझे इस ट्रैक्टर पर 45 हजार रुपए का लाभ हुआ।"

ट्रैक्टर शोरूम संचालक बाबूलाल बंजारिया ने बताया कि मैं ट्रैक्टर लाइन में करीब 40 वर्षों से कार्य कर रहा हूं। जीएसटी पर छूट सरकार की सराहनीय पहल है। इससे किसानों में ट्रैक्टर खरीदने को लेकर रुझान बढ़ा है। जीएसटी कम होने की वजह से अब किसान ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं। रोजाना शोरूम पर किसानों की आवाजाही बढ़ गई है और हम लोगों के ट्रैक्टर बिक्री में भी बढ़ोतरी आई है। पहले ट्रैक्टर पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगताथा, अब 5 प्रतिशत जीएसटी ही लग रहा है, जिससे किसानों को सीधा-सीधा 7 प्रतिशत का फायदा हो रहा है।

पिपलोन गांव के निवासी किसान अर्जुन बैरागी ने बताया कि मैंने नया ट्रैक्टर खरीदा है। पीएम मोदी ने हम लोगों को काफी राहत दी है। हमें इस ट्रैक्टर पर 50 हजार रुपए की छूट मिली है। यह ट्रैक्टर हमारे खेती के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहताहै; यह हमारी रीढ़ की हड्डी होती है।

ट्रैक्टर शोरूम संचालक दिनेश पाटीदार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टैक्‍स स्‍लैब में बदलाव किया है। यह किसानों के लिए बहुत बड़ा फायदा है। किसानों के लिए पीएम मोदी का यह कदम काफी सराहनीय है। पहले ट्रैक्टर पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था, अब मात्र 5 प्रतिशत लग रहा है।

नीमच के ट्रैक्टर शोरूम संचालक शिखर पगारिया ने बताया कि सरकार ने अभी जीएसटी पर कटौती की है। ट्रैक्टरों पर टैक्‍स कम होने से किसानों को 20,000 से 90,000 रुपए तक का फायदा मिल रहा है। इससे किसानों में बड़ा उत्साह है। पिछले कुछ समय से किसानों का आना कम हो गया था, लेकिन अब शोरूम पर किसानों की भीड़ लग रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story