सितंबर के अंत तक पटना में दौड़ने लगेगी मेट्रो रेल जिबेश कुमार मिश्रा

सितंबर के अंत तक पटना में दौड़ने लगेगी मेट्रो रेल जिबेश कुमार मिश्रा
बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जिबेश कुमार मिश्रा ने कहा कि इस महीने के अंत तक पटना में मेट्रो रेल का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

पटना, 24 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जिबेश कुमार मिश्रा ने कहा कि इस महीने के अंत तक पटना में मेट्रो रेल का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण में प्राथमिक कॉरिडोर में कुल पांच स्टेशनों, आईएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक एवं मलाही पकड़ी के बीच परिचालन शुरू किया जा रहा है, जिसकी कुल लंबाई 6.20 किलोमीटर है।

नगर विकास एवं आवास मंत्री मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता में विभाग की उपलब्धियों का ब्यौरा पेश करते हुए कहा कि बिहार के विभिन्न शहर अब देशभर में अपनी स्वच्छता का परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है, लेकिन बिहार में त्योहारों के इस मौसम में यह 17 सितंबर से 29 अक्टूबर तक स्वच्छोत्सव के रूप में करीब डेढ़ महीने तक मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना के फेज-2 के तहत बिहटा, एम्स तथा कई अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से जोड़ा जाएगा। जिबेश कुमार ने दावा किया कि अगले एक वर्ष में बिहार पूरी तरह कचरा मुक्त राज्य होगा और राज्य के किसी भी कोने में कचरे का अंबार नहीं दिखेगा। वर्ष 2024 में केंद्रीय स्तर पर कचरा मुक्त 100 शहरों की सूची में बिहार की राजधानी पटना और गया को थ्री स्टार रेटिंग तथा भागलपुर और सुपौल को वन स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। साथ ही, वर्ष 2024 में स्वच्छता सर्वेक्षण में गंगा टाउन श्रेणी में शामिल कुल 88 शहरों में पटना को देशभर में चौथा, भागलपुर को 15वां, छपरा को 19वां और मुंगेर को 20वां स्थान प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग में जल्द ही नियुक्तियों का पिटारा खुलने वाला है। राज्य के सभी नगर निकायों में आम लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने विभिन्न कोटियों के कुल 15,628 नए पदों का सृजन किया है। 15,628 पदों के विरुद्ध कुल 11,244 पदों पर नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि आने वाले महीनों में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिससे राज्य के हजारों युवकों और युवतियों को सरकारी सेवा में आने का अवसर प्राप्त होगा। नगर विकास एवं आवास विभाग में कई प्रभाग गठित किए गए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story