छत्तीसगढ़ बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर बोला हमला, जीएसटी कटौती को बताया क्रांतिकारी

छत्तीसगढ़  बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर बोला हमला, जीएसटी कटौती को बताया क्रांतिकारी
छत्तीसगढ़ के रायपुर से सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न मुद्दों पर केंद्र और विपक्ष की नीतियों पर खुलकर बात की। उन्होंने कांग्रेस और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला, साथ ही केंद्र की जीएसटी कटौती और रेल कर्मचारियों के बोनस को सराहा।

रायपुर, 24 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के रायपुर से सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न मुद्दों पर केंद्र और विपक्ष की नीतियों पर खुलकर बात की। उन्होंने कांग्रेस और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला, साथ ही केंद्र की जीएसटी कटौती और रेल कर्मचारियों के बोनस को सराहा।

बिहार में सीडब्ल्यूसी बैठक को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा और सीट बंटवारे के मुद्दे को लेकर घेरा। उन्होंने कहा, "बिहार में कांग्रेस की दाल गलने वाली नहीं है। पहले वे अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे को सुलझा लें।"

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' वाले बयान पर अग्रवाल ने कहा, "नहीं मालूम उनका बम छुटपुटिया है या लक्ष्मी बम। हर बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोदा पहाड़, निकली चुहिया। उनके पास कुछ नहीं है।"

अग्रवाल ने मोदी सरकार के 10.91 लाख रेल कर्मचारियों को 78 दिन के बोनस की मंजूरी को सराहते हुए कहा, "मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों को टीए, सातवां वेतन और प्रोत्साहन से लगातार मजबूत कर रही है। रेलवे बड़ा सेक्टर है, जो प्रगति कर रहा है। कर्मचारियों को उनकी मेहनत का पुरस्कार मिलेगा।"

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के गौमांस पर जीएसटी छूट के दावे पर उन्होंने कहा, "पटवारी ने या तो पढ़ा नहीं या असत्य बोल रहे। जीएसटी कटौती क्रांतिकारी है। पिछले दो दिनों में 1 लाख से ज्यादा कारें बुक हुई हैं। लोगों के पैसे बच रहे हैं, और त्योहार खुशहाल हो रहे हैं।"

नवरात्रि के दौरान गरबा में मुस्लिमों के प्रवेश और 'आई लव मोहम्मद' विवाद पर अग्रवाल ने कहा, "कुछ लोग समाज में असंतोष फैलाना चाहते हैं। ऐसी गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।"

उन्होंने बताया कि मोदी सरकार आमजन के लिए काम कर रही है, जबकि विपक्ष केवल भटकाने की राजनीति कर रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 11:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story