बिहार चुनाव में सीट बंटवारे पर नहीं होगा पक्षपात, सभी जातियों का रखा जाएगा ध्यान सुरेश शर्मा

बिहार चुनाव में सीट बंटवारे पर नहीं होगा पक्षपात, सभी जातियों का रखा जाएगा ध्यान सुरेश शर्मा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तरफ से बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें प्रदेश की एक-एक सीट पर चर्चा हुई।

पटना, 25 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तरफ से बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें प्रदेश की एक-एक सीट पर चर्चा हुई।

बैठक के बाद पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हर जिले के बारे में चर्चा की जा रही है। कमेटी एक-एक सीट पर चर्चा कर रही है। जो सीट हम जीते और जहां हार गए थे, दोनों के बारे में भी विस्तार से चर्चा हो रही है।"

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशियों के बारे में भी चर्चा की गई है। अधिकतर प्रत्याशी हमारे पिछली बार चुनाव में जीते, उन्हें वापस से टिकट देने की तैयारी चल रही है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर हारे हुए सीटों पर प्रत्याशियों के बारे में बात हो रही है।

पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि बैठक में यह फैसला किया गया है कि चुनाव में सभी जाति के लोगों को टिकट दिया जाएगा, किसी के साथ पक्षपात नहीं होगा। हमारी तरफ से तैयारी अभी चल रही है। भाजपा और जनता दल (जेडीयू) में सीट को लेकर कोई लड़ाई नहीं है। जहां जिसके प्रत्याशी अच्छे होंगे, उन्हें मैदान में उतारा जाएगा।

उन्होंने कहा, "जिला कोर कमेटी की बैठक में सुझाव भी मांगे जा रहे हैं। सारे सुझाव आ जाने के बाद फिर से चर्चा की जा सकती है। हम लोग चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर सूची जारी की जा सकती है।"

सुरेश शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता को विपक्ष गुमराह कर रहा है। जनता भी अब जान चुकी है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है। विपक्ष में अभी तक कोई निर्णय ही नहीं हो पा रहा है। कभी ये साथ दिखते हैं तो कभी लड़ाई हो जाती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Sept 2025 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story