बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी अतुल भातखलकर

मुंबई,25 सितंबर(आईएएनएस)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में इंडी अलायंस और एनडीए के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इंडी अलायंस ने प्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया है, जबकि भाजपा नेता अतुल भातखलकर ने कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है और डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में राज्य प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आएगी और आगामी चुनाव में विकास के नाम पर वोट देकर एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाएगी।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' वाले बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार मुद्दे बदलते हैं और बिना वजह बयानबाजी करते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल का रवैया बौखलाहट भरा है और उनकी राजनीति भटकाव की दिशा में जा रही है। व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अब उपचार' की जरूरत है, क्योंकि उनके बयानों से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने पहले दिन से ही तय कर लिया है कि राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी और विपक्ष की राजनीति अब कारगर नहीं होगी।
फिल्म स्टार शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर कांग्रेसी नेताओं के द्वारा दिए गए बयान पर कटाक्ष करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस नेता भाई जगताप हर मुद्दे में केवल मुस्लिम पहलू तलाशते हैं। ऐसे बयान न केवल मुस्लिम समाज बल्कि पूरे भारत के मतदाताओं का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुद्दों को भटकाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, जो भारतीय लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि जनता इस तरह की बयानबाजी को स्वीकार नहीं करेगी।
जीएसटी रिफॉर्म पर उन्होंने कहा कि बाजार में सस्ते सामान उपलब्ध हो रहे हैं, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से वस्तुओं के दाम कम हुए हैं, जिससे लोगों की खपत क्षमता बढ़ेगी और जीडीपी दर में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी पर जोर दिया है। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता उत्तर मुंबई में वार्ड, जिला और विधानसभा स्तर पर घर-घर जाकर 'जीएसटी बचत उत्सव' के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   25 Sept 2025 6:35 PM IST