साबरकांठा में वाइब्रेंट समिट पर हुई मंथन सभा, मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने बताई नई इंडस्ट्रियल स्ट्रैटेजी

साबरकांठा, 25 सितंबर (आईएएनएस)। गुजरात के साबरकांठा में गुरुवार को 10वें वाइब्रेंट समिट को लेकर एक चिंतन बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता राज्य के उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने की। बैठक में जिले के उद्योगपति, राज्यसभा और लोकसभा सांसद, स्थानीय विधायक और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह आयोजन केवल वाइब्रेंट समिट की तैयारी भर नहीं था, बल्कि भारत को आने वाले समय में विश्व की तीसरी महाशक्ति बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।
साबरकांठा जिले के प्रांतिज के दलपुर गांव में आयोजित इस चिंतन बैठक में उद्योग मंत्री ने विस्तार से बताया कि 10वां वाइब्रेंट समिट गुजरात के लिए कितना अहम साबित होगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में वाइब्रेंट समिट ने गुजरात को न केवल राष्ट्रीय, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक मजबूत पहचान दिलाई है। उन्होंने जिले के उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि इस बार की समिट में सभी क्षेत्रों को विशेष रूप से भागीदार बनाया जाएगा और उद्योग के लिए अधिक अनुकूल वातावरण तैयार किया जाएगा।
बैठक के दौरान बलवंतसिंह राजपूत ने बताया कि आने वाले समय में उत्तर गुजरात के मेहसाणा में एक वाइब्रेंट समिट आयोजित होने जा रही है, जिसमें साबरकांठा जिले के उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उत्तर गुजरात के उद्योगपति भी वैश्विक निवेश और विकास के अवसरों से जुड़ सकें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू स्वच्छता पखवाड़े के तहत प्रांतिज में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत के साथ लोकसभा सांसद शोभना बरैया और राज्यसभा सांसद रमीलाबेन बारा की भी सक्रिय भागीदारी रही। उन्होंने स्थानीय नागरिकों और उद्योगपतियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और स्वच्छ भारत मिशन के संदेश को और आगे बढ़ाया।
दलपुर में हुई बैठक में उद्योगपतियों को आगामी वाइब्रेंट समिट की योजनाओं और सरकार की रणनीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि समिट केवल उद्योग जगत का उत्सव नहीं है, बल्कि यह गुजरात को नए अवसरों, तकनीकी नवाचार और वैश्विक निवेश के लिए तैयार करने का माध्यम है।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   25 Sept 2025 8:28 PM IST