धर्म के नाम पर अराजकता फैलाने वालों को तुरंत जेल भेजा जाएगा अपर्णा यादव

लखनऊ, 25 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता अपर्णा यादव ने ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर पर छिड़े विवाद पर कहा कि धर्म के नाम पर अराजकता फैलाने वालों को तुरंत जेल भेजा जाएगा।
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी चीजों पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए। जो भी देश में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है, हमारी सरकार उससे निपटेगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टरों को लेकर शुरू हुआ विवाद अब देशव्यापी हो गया है। इस विवाद के जवाब में वाराणसी में ‘आई लव महादेव’ के पोस्टर लगाए गए हैं। इस मुद्दे पर भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा कि वाराणसी महादेव की नगरी है, महादेव सभी के प्रिय हैं, पोस्टर लगाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
भाजपा नेता ने पीएम मोदी के जन्मदिन से संबंधित सेवा पखवाड़े में लोगों को शुद्ध खाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पोषण माह मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोषण को समर्पित एक माह की घोषणा की थी। मुख्य रूप से, बाजरा, रागी पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री का मानना है कि स्वस्थ भारत से ही विकास होगा, इसलिए हम जागरूकता बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य तब अच्छा होगा जब हमारी प्लेट में विविधता पूर्वक भोजन आएगा। स्वच्छ भोजन इसकी जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हम सरकारी-गैर सरकारी कार्यक्रमों के माध्यम से पीएम मोदी का यह संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे।
वर्ल्ड फार्मासिस्ट-डे उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन पर भाजपा नेता ने कहा कि महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक टोल-फ्री नंबर 1800-180-3024 जारी किया गया है। इस नंबर का जिला स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और सभी को उपलब्ध कराया जाए। यदि किसी महिला को दवा लेने से कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तो वे इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं। सरकार तत्काल कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि दवा बाजार बहुत बड़ा हो गया है, लेकिन कई डॉक्टर जेनेरिक दवाइयां नहीं लिखते और कंपनियों से जुड़ी ब्रांडेड दवाओं को प्राथमिकता देते हैं। इससे लोगों पर कई बार नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिसकी शिकायतें बढ़ रही हैं।
लेह में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी द्वारा दिया गया बयान पूरी तरह से गलत था। उन्होंने बच्चों को भड़काया है। जो यह चीजें हुई हैं, मुझे लगता है कि इसके पीछे कांग्रेस हो सकती है। भाजपा को क्यों टारगेट किया गया? जो भी इसके पीछे हों, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   25 Sept 2025 11:02 PM IST