विश्व में देश को महासत्ता बनाना है तो आत्मनिर्भर होना जरूरी उज्जवल निकम

विश्व में देश को महासत्ता बनाना है तो आत्मनिर्भर होना जरूरी उज्जवल निकम
केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी के स्‍लैब में किए गए सुधार से आमजन मानस को राहत मिली है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जीएसटी के प्रति लोगों और कारोबारियों को जागरूक करने के लिए बाजारों में जा रहे हैं। इसी क्रम में राज्यसभा के सांसद उज्जवल निकम ने कहा कि देश को विश्व में महासत्ता बनाना है तो आत्मनिर्भर होना जरूरी है।

पुणे, 25 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी के स्‍लैब में किए गए सुधार से आमजन मानस को राहत मिली है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जीएसटी के प्रति लोगों और कारोबारियों को जागरूक करने के लिए बाजारों में जा रहे हैं। इसी क्रम में राज्यसभा के सांसद उज्जवल निकम ने कहा कि देश को विश्व में महासत्ता बनाना है तो आत्मनिर्भर होना जरूरी है।

उज्जवल निकम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देश को विश्व में महासत्ता बनाना है तो आत्मनिर्भर होने की जरूरत है, इसलिए स्वदेशी का नारा भी उतना ही जरूरी है। उज्जवल निकम गुरुवार को पुणे में एक मोबाइल शॉप के उद्घाटन के लिए मौजूद थे।

इस उद्घाटन समारोह के बाद निकम ने कहा कि दीपावली का त्यौहार नजदीक आ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी की दरों में, यानी स्‍लैब में, सुधार करने से टैक्‍स में कटौती से जनता को क्‍या फायदा या नुकसान हुआ, यही देखने मैं मोबाइल शॉप पर आया। इस दौरान मोबाइल शॉप के संचालक ने बताया कि हैंडसेट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। यहां पर उपस्थित लोगों का कहना है कि जीएसटी कटौती से पीएम ने जनता को दीपावली की भेंट दी है।

महाराष्ट्र के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिसे लेकर सवाल पूछे जाने पर सांसद निकम ने बताया कि राज्य सरकार अपनी कोशिश कर रही है। बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है और मुझे लगता है कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पूरी टीम वहां मौजूद हैं। उन्होंने एक इमरजेंसी कक्ष भी खोला है। मुझे लगता है कि आपातकालीन स्थिति में थोड़े समय के बाद जल्द से जल्द सुधार होगा।

लद्दाख में हो रही हिंसक घटनाओं के बारे में बताते हुए भी उन्होंने कहा कि हमारे देश में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या बनी रहे, ऐसा कुछ लोग सोचकर दंगाइयों को उकसा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ने लद्दाख के उन सभी युवाओं के साथ बात कर ली है, अब वहां जल्द से जल्द शांति बहाल होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Sept 2025 11:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story