'आलू से सोना...', लाभार्थी ने सुनाई ऐसी कहानी कि हंस पड़े प्रधानमंत्री मोदी

आलू से सोना..., लाभार्थी ने सुनाई ऐसी कहानी कि हंस पड़े प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंचे, जहां उनका अलग अंदाज देखने को मिला। इस दौरान कुछ ऐसे भी पल आए, जब पीएम मोदी ने जमकर ठहाके लगाए।

बांसवाड़ा, 25 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंचे, जहां उनका अलग अंदाज देखने को मिला। इस दौरान कुछ ऐसे भी पल आए, जब पीएम मोदी ने जमकर ठहाके लगाए।

प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान एक लाभार्थी ने सोलर प्लांट से होने वाले फायदे का जिक्र करते हुए कहा कि सोलर प्लांट लगने से जो हमारा सपना था, वो साकार हो गया। वैसे तो पहले हम अन्नदाता के रूप में जाने जाते थे, लेकिन अब आपकी मेहरबानी से ऊर्जादाता भी बन गए। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब अन्नदाता ऊर्जादाता बन गए हैं।

लाभार्थी ने पीएम मोदी से कहा कि हमने आपको जमीन दी और आपने उसमें सोना उगाया। मैं मानता हूं कि लोगों ने कहा कि आलू से सोना उगेगा। आलू से सोना तो नहीं उगा, लेकिन आपने हमारी जमीन से हमें सोना जरूर दे दिया। इस दौरान 'आलू से सोना उगने' की बात सुनकर पीएम मोदी भी हंस पड़े।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके साथ पीएम मोदी ने यहां 15,000 से अधिक नियुक्ति पत्र भी बांटे और तीन ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की धरती से आज बिजली क्षेत्र में भारत के सामर्थ्य का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। आज राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 90 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं। यह दिखाता है कि आज देश बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, और इस रफ्तार में देश का हर हिस्सा शामिल है। हर राज्य को प्राथमिकता दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने बिजली के महत्व पर ध्यान ही नहीं दिया। जब 2014 में आपने मुझे सेवा का अवसर दिया और जब मैंने दायित्व संभाला, तब भारत के 2.5 करोड़ घर ऐसे थे जहां बिजली का कनेक्शन नहीं था। आजादी के 70 साल बाद भी देश के 18,000 गांवों में बिजली के खंभे तक नहीं लगे थे। देश के बड़े-बड़े शहरों में घंटों तक बिजली कटौती होती थी और गांवों में तो 4-5 घंटे बिजली आ जाए, यह बड़ी बात मानी जाती थी।

उन्होंने कहा कि 2014 में हमारी सरकार ने इन हालातों को बदलने का संकल्प लिया और हमने देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई। हमने 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया, और जहां-जहां तार पहुंचे, वहां बिजली भी पहुंची। इससे लोगों की जिंदगी आसान हुई और नए-नए उद्योग भी स्थापित हुए। 21वीं सदी में जिस देश को तेजी से विकास करना है, उसे अपने यहां बिजली उत्पादन बढ़ाना ही होगा। इसमें सबसे सफल वही देश होंगे, जो स्वच्छ ऊर्जा में आगे रहेंगे। इसलिए हमारी सरकार स्वच्छ ऊर्जा के अभियान को जनआंदोलन बनाकर आगे बढ़ा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Sept 2025 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story