जीएसटी कटौती ने कर प्रणाली को बनाया सरल, उपभोक्ताओं को मिला बड़ा तोहफा आशीष सूद

नई दिल्ली, 25 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने गुरुवार को जीएसटी बचत उत्सव अभियान के तहत जनकपुरी के पोषंगीपूर बाजार का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर जीएसटी के फायदों के बारे में जागरूकता फैलाई।
मंत्री आशीष सूद ने इस पहल को पीएम मोदी की ओर से देशवासियों के लिए बड़ा उपहार बताया। उन्होंने कहा कि जीएसटी कटौती न केवल कर प्रणाली को सरल बनाती है, बल्कि उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न वस्तुओं पर बचत भी सुनिश्चित करती है।
आशीष सूद ने बताया कि जीएसटी बचत उत्सव के तहत कई रोजमर्रा की वस्तुओं पर आकर्षक छूट दी जा रही है। उदाहरण के लिए, 20 लीटर की बिसलेरी पानी की बोतल पर 5-6 रुपये की बचत हो रही है, जबकि देसी घी पर प्रति लीटर 15-20 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा, अन्य कई उत्पादों पर भी रियायती दरें लागू की गई हैं, जिससे आम जनता को सीधा आर्थिक लाभ पहुंच रहा है।
उन्होंने कहा कि यह अभियान उपभोक्ताओं को किफायती दामों पर सामान उपलब्ध कराने के साथ-साथ व्यापारियों के लिए भी फायदेमंद साबित हो रहा है। उन्होंने घोषणा की कि अगले 10 दिनों तक वे दिल्ली के विभिन्न बाजारों में जाकर इस अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाएंगे। उनका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग इस पहल का लाभ उठाएं और जीएसटी के सकारात्मक प्रभावों को समझें।
इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की कि वे ग्राहकों को जीएसटी की वजह से मिलने वाली छूट के बारे में स्पष्ट रूप से बताएं, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
इसी अवसर पर सेवा पखवाड़ा पहल के तहत प्रसंगीपुर मार्केट में एक नए शौचालय का उद्घाटन भी किया गया। इस नई सुविधा से स्थानीय दुकानदारों और निवासियों को स्वच्छता और सुविधा के मामले में काफी राहत मिलेगी। उद्घाटन समारोह में मौजूद लोगों ने इस कदम की सराहना की और इसे जनकपुरी क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
मंत्री आशीष सूद ने इस मौके पर कहा कि दिल्ली सरकार जन सुविधाओं को बढ़ाने और नागरिकों के लिए आर्थिक लाभ सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में भी ऐसी पहलें जारी रहेंगी, जिनसे आम लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   25 Sept 2025 11:23 PM IST