पीएम मोदी ने राजस्‍थान को दी सौगात, हर क्षेत्र का होगा विकास बालमुकुंद आचार्य

पीएम मोदी ने राजस्‍थान को दी सौगात, हर क्षेत्र का होगा विकास  बालमुकुंद आचार्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान का दौरा किया। इस दौरान उन्‍होंने प्रदेश को हजारों करोड़ रुपए की सौगात दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल कार्यक्रम जयपुर में भी हुआ।

जयपुर, 25 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान का दौरा किया। इस दौरान उन्‍होंने प्रदेश को हजारों करोड़ रुपए की सौगात दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल कार्यक्रम जयपुर में भी हुआ।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारों करोड़ रुपए की सौगात दी है। इससे प्रदेश में हर क्षेत्र का विकास होगा। जनता के लिए ऊर्जा, बिजली, रेलवे और नौकरी तमाम चीजों के लिए भारत सरकार और राजस्थान की भजनलाल सरकार काम कर रही हैं।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकल फॉर वोकल पर फोकस रहा है। इसका उद्देश्‍य यह है कि भारत का प्रत्‍येक नागरिक मजबूत और सशक्‍त हो। देश की तरक्‍की में कारोबारियों और दुकानदारों का अहम रोल रहा है। इसके लिए पीएम ने जीएसटी में सुधार कर जनता को लाभ दिया। इस दौरान उन्‍होंने स्‍वदेशी उत्‍पादों के उत्‍पादन और उपयोग के लिए जनता से अपील की है। स्वदेशी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का सपना देखा है। उसे स्वदेशी से ही पूरा किया जा सकता है। स्‍वदेशी वस्‍तुओं के इस्‍तेमाल से भारत का पैसा देश में रहेगा। हम सब लोगों के बीच जाकर स्‍वदेशी अपनाने की अपील कर रहे हैं और जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम में गुरुवार को जयपुर में बिरला सभागार में सचिवालय कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। सचिवालय कार्मिकों के रूप में ज्वाइन करने वाले नए सरकारी कर्मचारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के तहत हमें नियुक्ति पत्र मिला है और बड़ी खुशी हो रही है।

उल्‍लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके साथ पीएम मोदी ने यहां 15,000 से अधिक नियुक्ति पत्र भी बांटे और तीन ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Sept 2025 11:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story