अजमेर में जिला स्तरीय रोजगार समारोह, युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

अजमेर, 25 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा दौरे के तहत आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव की कड़ी में अजमेर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज स्थित भीमराव अंबेडकर सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय रोजगार समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।
कार्यक्रम में मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, डिप्टी मेयर नीरज जैन, संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, जिला कलेक्टर लोकबंधु सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार था, जिसके लिए उन्होंने वर्षों तक मेहनत की। युवाओं ने कहा कि भजनलाल सरकार के कार्यकाल में पारदर्शिता से भर्तियां हो रही हैं और उन्हें रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बांसवाड़ा में हरी झंडी दिखाकर शुरू की गई ट्रेनों को राजस्थान की जनता के लिए बड़ी सौगात बताया। उनका कहना था कि इससे राज्यवासियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने में आसानी होगी और आमजन को लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में युवाओं के चेहरों पर नियुक्ति पत्र मिलने की खुशी साफ झलक रही थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन में राजस्थान और देश को कांग्रेस द्वारा लूटे जाने वाले सवाल पर सुरेश सिंह रावत ने कहा कि टैक्स के माध्यम से कांग्रेस सरकार ने देश को लूटा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी की दरों को कम करके आम जनता को राहत पहुंचाई।
उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा में पीएम मोदी ने थर्मल प्लांट का शिलान्यास किया। इसके अलावा अजमेर के लिए भी ऐतिहासिक दिन रहा, क्योंकि यहां पर एक रिजर्व बांध बनने वाला है, जिसका शिलान्यास हुआ है। निश्चित रूप से आने वाले समय में इसका लाभ जनता को मिलेगा। अजमेर में पानी की समस्या का समाधान हमेशा के लिए हो जाएगा।
लाभार्थी अंकिता जोशी ने आईएएनएस से कहा कि नौकरी के लिए दो साल से तैयारी कर रही थी, अब जाकर सपना पूरा हुआ है। इसके लिए पीएम मोदी को बहुत बधाई। इसके अलावा पीएम ने प्रदेश को नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। इससे कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।
वहीं, नियुक्ति पत्र पाने वाली लाभार्थी संगीता सैनी ने कहा कि मैं काफी समय से कनिष्ठ अनुदेशक की तैयारी कर रही थी। पांच साल की तैयारी के बाद अब नौकरी मिली। पीएम मोदी ने राजस्थान की जनता के बारे में सोचा और कई योजनाओं को प्रदेश को समर्पित किया।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   25 Sept 2025 11:30 PM IST