जैसलमेर से पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, सोशल मीडिया के जरिए भेजता था सेना की गुप्त जानकारी

जैसलमेर से पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, सोशल मीडिया के जरिए भेजता था सेना की गुप्त जानकारी
राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जैसलमेर से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए जासूसी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम हनीफ खान (47) है, जो सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित बाहला गांव का रहने वाला है।

जैसलमेर, 25 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जैसलमेर से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए जासूसी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम हनीफ खान (47) है, जो सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित बाहला गांव का रहने वाला है।

हनीफ पर भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान भेजने का आरोप है।

सीआईडी अधिकारियों की माने तो हनीफ खान 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भी पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में था और सेना की मूवमेंट की जानकारी उन्हें भेज रहा था। उसकी गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी।

सीआईडी के महानिरीक्षक (आई) डॉ. विष्णुकांत ने जानकारी दी कि आरोपी को लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों के चलते रडार पर रखा गया था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह पैसों के लालच में आकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहा था।

हनीफ खान, मूल रूप से बासनपीर जुनी थाना सदर का निवासी है, लेकिन वर्तमान में वह बाहला गांव (थाना पीटीएम, मोहनगढ़) में रह रहा था। यह गांव भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के बेहद पास है। इसकी लोकेशन का फायदा उठाते हुए हनीफ मोहनगढ़, घड़साना और अन्य सीमावर्ती इलाकों में आसानी से घूमता था और सेना से जुड़ी जानकारी जुटा रहा था।

पूछताछ में यह भी सामने आया कि उसे भारतीय सेना के कैंप्स, मूवमेंट और संवेदनशील स्थलों की जानकारी थी, जिसे वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पाकिस्तान तक पहुंचाता था।

आईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है। उससे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसके साथ कितने और लोग इस नेटवर्क में शामिल हैं और वह कितने समय से यह गतिविधियां कर रहा था।

सीआईडी की टीम ने यह भी कहा कि राज्य में ऐसे देशविरोधी तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Sept 2025 11:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story