बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है नीतीश कुमार

बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को भागलपुर में 301.71 करोड़ रुपये की लागत की 59 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

भागलपुर, 25 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को भागलपुर में 301.71 करोड़ रुपये की लागत की 59 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

इस मौके पर उन्होंने पेंशनधारियों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ बातचीत की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार हर प्रकार से विकास का कार्य कर रही है। शुरुआत से ही हमलोग सबके उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। किसी की उपेक्षा नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि आपके सहयोग और सरकार के प्रयास से बिहार बहुत आगे बढ़ेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड के अरार-धुआवे पंचायत के श्री चंडिका मिश्री लाल कृष्ण प्रसाद माध्यमिक उच्चतर प्लस टू विद्यालय परिसर में 301.71 करोड़ रुपये की लागत की 59 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

इसके अंतर्गत 141.99 करोड़ रुपये की लागत से 43 योजनाओं का उद्घाटन तथा 159.71 करोड़ रुपये की लागत से 16 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनधारियों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया।

वहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि रसोइयों का मासिक मानदेय 1650 रुपये से बढ़ाकर 3300 रुपये कर दिया गया है और वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं की पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है।

जीविका से जुड़ी महिलाओं ने राज्य सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने को भी फायदेमंद बताया। इससे गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू करने, महिलाओं के उत्थान तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जीविका दीदियों ने प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि हम लोगों को मात्र सात प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक से लोन मिल रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. सदानंद सिंह की प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Sept 2025 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story