लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं के उत्थान के लिए ऐतिहासिक फैसला रेखा शर्मा

लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं के उत्थान के लिए ऐतिहासिक फैसला  रेखा शर्मा
हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए गुरुवार को 'दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना' की शुरुआत की। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने इस योजना को ऐतिहासिक बताया।

नूंह , 25 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए गुरुवार को 'दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना' की शुरुआत की। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने इस योजना को ऐतिहासिक बताया।

राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश के हर व्यक्ति का उत्थान हो, इसी नीयत से वह सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आज महिलाओं के उत्थान के लिए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ कर बहुत ही ऐतिहासिक कार्य किया है। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपए की राशि मिलेगी। इस योजना के तहत एक लाख रुपए से कम आमदनी के परिवारों की 23 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को लाभ मिलेगा।

राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट में लिखा कि आज माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा वर्चुअल माध्यम से 'दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी' योजना का शुभारंभ किए जाने के अवसर पर लघु सचिवालय, नूह में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

उन्‍होंने एक अन्‍य पोस्‍ट में लिखा कि प्रदेशभर में इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता केवल सहयोग का साधन नहीं, बल्कि बेटियों के सम्मान, उनकी शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक कदम है।

इसके अलावा, सांसद रेखा शर्मा ने नूंह में व्यापारियों से जीएसटी बचत उत्‍सव के तहत मुलाकात की। इसकी जानकारी उन्‍होंने एक्‍स के जरिए साझा की।

उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरा देश “जीएसटी बचत उत्सव” मना रहा है। आज नूंह में विभिन्न व्यापारी बंधुओं ने जीएसटी में हुई कटौती से व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को मिलने वाले लाभ पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Sept 2025 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story