राहुल गांधी के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह, बोले, राजनीति आग लगाने का नहीं होता

राहुल गांधी के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह, बोले, राजनीति आग लगाने का नहीं होता
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा 'हाइड्रोजन बम' फोड़ने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता गिरिराज सिंह भड़क गए। उन्होंने कहा कि वे अर्बन नक्सल की ओर बढ़ रहे हैं।

पटना, 25 सितंबर (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा 'हाइड्रोजन बम' फोड़ने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता गिरिराज सिंह भड़क गए। उन्होंने कहा कि वे अर्बन नक्सल की ओर बढ़ रहे हैं।

बिहार की राजधानी पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजनीति में हाइड्रोजन और न्यूक्लियर बम नहीं होता है। राजनीति सामाजिक सरोकार और लोकतांत्रिक व्यवस्था का है, आग लगाने का नहीं है। वे देश में गृह युद्ध करवाना चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा, "वे (राहुल गांधी) जिस ढंग की भाषा बोल रहे हैं, अगर वह भाषा मैं बोलूं तो उन्हें बड़ा बुरा लगेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वे जिस ढंग से कर रहे हैं कि वे आठ महीने बाद घर से नहीं निकल सकते। पीएम मोदी पर 140 करोड़ लोगों का भरोसा है और वे देश के प्रधानमंत्री हैं। लेकिन, यह कहा जाता है कि राहुल गांधी तो नेपो किड हैं।"

‎उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी सामान्य घर में पैदा होते तो इनको गांव और मोहल्ले के लोग नहीं पहचानते। पीएम नरेंद्र मोदी गरीब के घर पैदा हुए और गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। वे विश्व के सबसे बड़े नेता हैं। वे कभी देश के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकते, जबकि राहुल गांधी पूरी दुनिया में जाकर भारत का अपमान करते हैं।

‎केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर राहुल गांधी बिहार में आए तो बिहार के अपमान करने वाले नेताओं को लेकर आए। रेवंत रेड्डी को लाया, स्टालिन को लाया। ‎‎कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान पर गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि वे कांग्रेस के स्टांप हैं। उनसे कांग्रेस सभी बातें बताती है। कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है। उन्होंने ‎प्रियंका गांधी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि कोई आए, बिहार में कोई अंतर नहीं पड़ेगा।

‎--आईएएनएस

‎एमएनपी/डीकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Sept 2025 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story