रांची ईसाइयों की आस्था के केंद्र वेटिकन की तर्ज पर बना पंडाल, हिंदूवादी संगठनों ने जताया विरोध

रांची, 25 सितंबर (आईएएनएस)। रांची के रातू रोड इलाके में ईसाइयों की आस्था के सबसे बड़े केंद्र वेटिकन की तर्ज पर बनाए गए दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। 85 लाख की लागत वाले इस पंडाल का निर्माण शहर की प्रमुख दुर्गा पूजा समितियों में से एक ‘आरआर स्पोर्टिंग क्लब’ ने कराया है। इस क्लब के प्रमुख विक्की यादव झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हैं।
विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच और जनजाति सुरक्षा मंच जैसे हिंदूवादी संगठनों ने पंडाल के इस स्वरूप को हिंदू आस्था और धार्मिक भावनाओं के प्रतिकूल करार देते हुए इसका विरोध किया। पंडाल को बाहर और अंदर से वेटिकन चर्च के जैसा रूप दिया गया है। पंडाल में ईसा मसीह, मदर मैरी और अन्य कैथोलिक धर्मगुरुओं की तस्वीरें भी लगाई गई हैं। पंडाल को आम दर्शनार्थियों के लिए 26 या 27 सितंबर को खोलने की तैयारी है।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि जेएमएम नेता विक्की यादव के नेतृत्व में यह पंडाल 'धर्मांतरण का अड्डा' बन गया है। उनका कहना है कि इस पंडाल के माध्यम से हिंदुओं की आस्था के साथ सरकार और कुछ राजनीतिक संगठनों ने खेल खेला है।
हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक विक्रम शर्मा ने चेतावनी दी है कि इसके खिलाफ कड़ा विरोध किया जाएगा और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ कोई समझौता नहीं होगा। हिंदूवादी संगठन से जुड़े सुजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने पहले आयोजकों से इस पर चर्चा कर समझाने की कोशिश की थी, लेकिन कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला।
आयोजकों का कहना है कि पंडाल की थीम केवल कलात्मक दृष्टि से चुनी गई है और किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई मकसद नहीं था। आरआर स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष राहुल यादव ने बताया कि यह पंडाल पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल है और इसकी लागत करीब 85 लाख रुपए रही है। पंडाल की लंबाई 100 फीट और चौड़ाई 45 फीट है, जिसे 70-80 कारीगरों ने तैयार किया है।
क्लब के लोगों के मुताबिक, यह वेटिकन संग्रहालय की थीम पर है। किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई मकसद नहीं है।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   25 Sept 2025 10:09 PM IST