डबल इंजन की सरकार से बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ा जगदंबिका पाल

डबल इंजन की सरकार से बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ा जगदंबिका पाल
भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में बिहार देश के साथ तेजी से प्रगति कर रहा है।

सिद्धार्थनगर, 25 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में बिहार देश के साथ तेजी से प्रगति कर रहा है।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल तो जो पार्टी बिहार में एसआईआर को लेकर झूठे भ्रम लोगों में फैला रही थी, वे वर्किंग कमेटी की बैठक बुला रहे हैं। उन्होंने इस बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि इससे कांग्रेस को कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है। कांग्रेस पार्टी तेजस्वी यादव के साथ समझौता कर रही है और राजद की बी-टीम बनकर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग आज भी लालू यादव के शासन को याद करते हैं, जब बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर था। उसी के कारण जनता ने परिवर्तन किया। उन्होंने चारा घोटाले में लालू प्रसाद पर चल रहे मुकदमों का जिक्र करते हुए कहा कि आज उसी के चलते लोगों का नजरिया बदला। पीएम मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुशल नीतियों से बिहार का नजरिया बदला है। अब हाईवे और एयरपोर्ट बन रहे हैं। बिहार, जो कभी चलने लायक नहीं था, वह अब देश के साथ प्रगति कर रहा है।

यूपी सरकार में मंत्री रहे आजम खान को लेकर सपा की ओर से आए बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि आजम खान पर जो मुकदमे हैं, कई मामलों में उनकी सजा भी तय कर दी गई। सपा सत्ता में आने का सपना देख रही है कि हम सत्ता में आएंगे तो आजम खान के मुकदमे वापस लेंगे। प्रदेश की जनता नहीं भूली है कि सपा सरकार में कई आतंकी हमले हुए। कई आतंकवादियों का मुकदमा सपा ने वापस लिया था।

बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र मेहता ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए कहा कि एक समय था जब बिहार में शाम ढलते ही लोग घरों से निकलने से डरते थे और हर तरफ देसी कट्टे का खौफ छाया रहता था। लेकिन एनडीए सरकार ने उस जंगलराज के दौर को पूरी तरह समाप्त कर दिया है।

लालू यादव और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके शासन में जंगलराज और अपराध अपने चरम पर थे, वही लोग आज विकास की बात कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सरकार में बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ है और विकास की गति तेज हुई है।

कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंची भीड़ को लेकर उन्होंने कहा कि यह उपस्थिति आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के प्रति जनता के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब विकास और सुशासन के रास्ते पर चल रही एनडीए सरकार के साथ है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Sept 2025 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story