राजस्थान दौसा में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में चयनित अभ्यर्थियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

राजस्थान दौसा में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में चयनित अभ्यर्थियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र
राजस्थान के दौसा जिले में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। यह जिला स्तरीय आयोजन सूचना केंद्र परिसर में हुआ, जहां नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

दौसा, 25 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के दौसा जिले में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। यह जिला स्तरीय आयोजन सूचना केंद्र परिसर में हुआ, जहां नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

दोपहर में शुरू हुए इस समारोह में बांसवाड़ा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया।

पीएम मोदी के संबोधन के बाद जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, महुवा विधायक राजेंद्र मीणा और बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं को रोजगार का अनमोल उपहार दिया है। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर काम कर रही हैं, जिसमें अंत्योदय का भाव प्रमुख है।

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में पेपर लीक की घटनाओं ने युवाओं के भविष्य को खतरे में डाला, लेकिन भाजपा सरकार में ऐसी कोई घटना नहीं हुई और पारदर्शी तरीके से युवाओं को रोजगार मिल रहा है।

महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान का है। हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।

बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में 1 लाख 22 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। ये परियोजनाएं भविष्य में ऊर्जा क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थापना से बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भरता आएगी और राज्य अग्रणी भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रामस्वरूप चौहान ने बताया कि जिले के 526 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

इनमें पशु परिचर (288), कार्मिक विभाग के कनिष्ठ सहायक (142), तकनीकी शिक्षा के कनिष्ठ अनुदेशक (61), शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) (9), अध्यापक लेवल-तृतीय (10), पुस्तकालयाध्यक्ष (1), प्रयोगशाला सहायक (2), कनिष्ठ सहायक (1), अल्पसंख्यक विभाग के छात्रावास अधीक्षक (3), चिकित्सा विभाग के संगणक (2), जीएनएम (3), महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (2) और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ सहायक (2) शामिल हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Sept 2025 10:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story