राजस्‍थान जोधपुर वालों को मिली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, यात्री ने जताया पीएम मोदी का आभार

राजस्‍थान जोधपुर वालों को मिली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, यात्री ने जताया पीएम मोदी का आभार
राजस्थान के जोधपुर और दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा में हरी झंडी दिखाई। इस दौरान ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। लोगों ने कहा कि इससे समय और पैसे की बचत होगी।

जोधपुर, 25 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के जोधपुर और दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा में हरी झंडी दिखाई। इस दौरान ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। लोगों ने कहा कि इससे समय और पैसे की बचत होगी।

यात्रियों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जोधपुर में आसपास के इलाकों की जनता के लिए बड़ी सौगात दी है। वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से समय की बचत होगी।

यात्री हर्षित परिहार ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान कहा कि वंदे भारत बहुत अच्छी ट्रेन है; इससे पहले बर्बाद होने वाला समय बचेगा। हर वर्ग के साथ ही नई पीढ़ी के लिए यह ज्‍यादा फायदेमंद होगा क्‍योंकि युवाओं को सब एडवांस चीजें चाहिए।

यात्री हर‍ि सिंह पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों से यह संभव हो पाया। जोधपुर को मिले इस सौगात के लिए सभी का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं। पश्चिमी राजस्‍थान के लोगों के लिए अब दिल्‍ली जाना आसान हो जाएगा। इस रेल से समय और पैसे की बचत होगी। पहले दिल्‍ली जाने में कई घंटे लग जाते थे।

एक यात्री ने बताया कि जोधपुर की जनता का सौभाग्‍य है कि इस वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिली है। इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जोधपुर के लिए अच्‍छी सौगात दी। इससे हर यात्री को सुविधा मिलेगी।

यात्री प्रेम सुख ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन में मेरी पहली यात्रा है। इसमें नई तकनीक का प्रयोग किया गया है। इसमें हाई-टेक फीचर हैं, जो यात्रा को सुखद बना देते हैं। पहले दिल्‍ली जाने के लिए ज्‍यादा समय लगता था, अब इस ट्रेन के शुरू होने से समय की बचत होगी। इसके लिए पीएम मोदी का आभार।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Sept 2025 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story