लातूर में श्रद्धालुओं के बैगों पर लगाए जा रहे रिफ्लेक्टर, हादसे से होगा बचाव

लातूर में श्रद्धालुओं के बैगों पर लगाए जा रहे रिफ्लेक्टर, हादसे से होगा बचाव
महाराष्ट्र के लातूर में हाइवे पर हादसों को कम करने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारी पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं के बैगों में रिफ्लेक्टर लगा रहे हैं, जिससे रात्रि में होने वाले हादसों को कम किया जा सके। लातूर हाइवे पर नवरात्रि में सबसे ज्यादा श्रद्धालु पैदल चलते हैं।

लातूर, 26 सितंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के लातूर में हाइवे पर हादसों को कम करने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारी पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं के बैगों में रिफ्लेक्टर लगा रहे हैं, जिससे रात्रि में होने वाले हादसों को कम किया जा सके। लातूर हाइवे पर नवरात्रि में सबसे ज्यादा श्रद्धालु पैदल चलते हैं।

नवरात्रि में राष्ट्रीय राजमार्ग औसा-तुलजापूर पर रोजाना लाखों श्रद्धालु तुलजाभवानी के दर्शन के लिए जा रहे हैं। इस दौरान लोगों को सुरक्षित रखने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों ने 50 से 60 हजार श्रद्धालुओं को रिफ्लेक्टर लगाकर रवाना किया है।

इंस्पेक्टर सुनील खंडागले ने बताया कि नवरात्रि में हाइवे पर हादसे ज्यादा होते है और इनको कम करने के लिए यह पहल शुरू की गई है। हम लोग हाइवे पर गश्त करते हैं और पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं के बैग में रिफ्लेक्टर लगाते हैं। जिससे पीछे से आने वाले वाहनों को श्रद्धालुओं के बैग पर लगा रिफ्लेक्टर दिखाई दे।

उन्होंने बताया कि हम श्रद्धालुओं को फोन पर बात नहीं करने और ईयरफोन नहीं लगाने की सलाह दे रहे हैं, जिससे पीछे से आवाज आने पर उनको सुनाई दे। सबसे ज्यादा हादसे इसी कारण से होते हैं। बारिश में श्रद्धालुओं को हाइवे से किनारे चलने के लिए कहा जाता है।

खंडागले ने बताया कि हम लोगों की टीम 24 घंटे गश्त पर रहती है। नवरात्रि में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है। इसको देखते हुए कई टीमों को भी हाइवे पर तैनात किया जाता है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और मराठवाड़ा सहित कई क्षेत्रों से लाखों श्रद्धालु तुलजाभवानी के दर्शन के लिए तुलजापूर जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ हाइवे पर चलने वाले चालकों को भी वाहन धीमे चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। हाइवे पर वाहन तेजी से चलते हैं। इसके साथ ही ढाबों के लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि कोई हादसा होने पर पुलिस को सूचना दें, पुलिस लोगों की सहायता करने के लिए है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Sept 2025 10:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story