केंद्र सरकार टैरिफ के मुद्दे पर कुछ नहीं कर पा रही है उदित राज

नई दिल्ली, 26 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दवाओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा के बाद राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता उदित राज ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस पर कुछ नहीं कर पा रही है।
कांग्रेस नेता उदित राज ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि दवाइयों पर टैरिफ नहीं लगना चाहिए, अमेरिका को भी दवाइयां चाहिए। अमेरिका ने तो भारत को फुटबॉल समझ लिया है, जब मन चाहता है, उसे किक मार देता है। हमारे प्रधानमंत्री कुछ बोल नहीं रहे हैं। 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने से हमारी कंपनियों को काफी नुकसान होगा।
उन्होंने कहा कि आज के समय में अमेरिका जो चाह रहा है, भारत के खिलाफ कर रहा है। पहले से अब भारत कमजोर हो गया है। इंदिरा गांधी के समय भारत मजबूत था। हम लोगों ने ऐसे प्रधानमंत्री को चुना है, जो कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
बिहार के मुद्दे पर उदित राज ने कहा कि राज्य में पलायन रोकना चाहिए। वहां के लोगों को रोजगार देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। वे लोग कुछ पैसा देकर चुनाव जीतना चाहते हैं। इससे पहले जितने भी वादे किए गए थे, सब भुला दिए गए हैं। अब चुनाव आया है तो योजनाओं की बात की जा रही है।
कांग्रेस नेता उदित राज ने मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कहा, "उनके जैसे लोग जंगली हो गए हैं। उनको जंगल में रहने की जरूरत है। ये लोग भाई-बहन का प्यार नहीं समझ पाएंगे। इन्हें प्यार और भावनाओं से कोई लेना-देना नहीं है। इनमें न प्यार है, न रस है, न रोमांस है।"
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेनाध्यक्ष से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान और अमेरिका में रिश्ते ठीक हो गए हैं। अब इस पर भारत के प्रधानमंत्री क्या जवाब देंगे? कहा जाता है कि प्रधानमंत्री का डंका पूरे विश्व में बजता है, लेकिन अब पता नहीं चल रहा है।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   26 Sept 2025 1:56 PM IST