नवरात्र पर वायरल हुआ इंदौर का भावनात्मक वीडियो: माँ के आशीर्वाद का संदेश

इंदौर – नवरात्र के अवसर पर जहाँ सोशल मीडिया पर भक्ति गीतों, गरबा और उत्सव से जुड़े अनगिनत वीडियो देखे जा रहे हैं, वहीं इंदौर शहर से आया एक छोटा-सा वीडियो पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। यह वीडियो किसी देवी गीत का नहीं, बल्कि माँ के आशीर्वाद और मानवीय करुणा की ताकत को दर्शाता है।
वीडियो में एक युवक दिखाई देता है जो पैसों की तंगी और नौकरी की तलाश में परेशान होकर शहर के एक भोजनालय में खाना खाने पहुँचता है। उसकी व्याकुलता देखकर वहाँ भोजन परोसने वाली आंटी उसे दिल से आशीर्वाद देती हैं – “जल्दी ही तेरी बड़े शहर में नौकरी लग जाएगी।” अगले ही दिन यही बात सच हो जाती है।
जब युवक उनका धन्यवाद करने और आशीर्वाद लेने लौटता है, तभी कहानी नया मोड़ लेती है और दर्शकों की आँखें नम हो जाती हैं।
वीडियो के अंत में दो सुंदर संदेश दिए गए हैं। पहला – उन तमाम माताओं के नाम जो अपने बच्चों से दूर रहने वाले युवाओं को अपनापन देकर, उन्हें खाना खिलाकर, अपनी दुआओं से सँवारती हैं। दूसरा – यह कि भलाई की नीयत से किया गया हर कार्य अंततः जीवन में अच्छे फल के रूप में लौटकर आता है।
इस वीडियो का निर्माण इंदौर के पॉडकास्टर आरजे नवनीत ने किया है और इसे दवे प्रीमियम स्पाइसेस ने प्रायोजित किया है। कंपनी के मार्केटिंग हेड ईशान दवे का कहना है कि – “अच्छे कर्म करो, अच्छा खाओ और अच्छा खिलाओ।”
नवरात्र के इस पावन पर्व पर, जब पूरे देश में देवी के आशीर्वाद और मातृत्व शक्ति की आराधना की जा रही है, यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि सच्चे आशीर्वाद और करुणा से ही जीवन बदलते हैं।
Created On :   26 Sept 2025 3:55 PM IST