Navratri 2025: नवरात्रि में गरबा खेलने का है प्लान, तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो, मिलेगा बहुत ही आराम

- नवरात्रि का त्योहार कुछ ही दिनों में है आने वाला
- इस त्योहार में नौ दिनों तक मााता रानी के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है
- नवरात्रि में गरबा का भी होता है आयोजन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि का खास त्योहार आने वाला है। इसके आते ही पूरे देश में उत्साह बढ़ जाता है और हर जगह जगमग रहती है। देश के अलग-अलग हिस्सों में नवरात्र मनाने का तरीका भी अलग-अलग होता है। कहीं पर दुर्गा पूजा के रूप में मनाया जाता है तो कहीं पर गरबा खेला जाता है। गुजरात का गरबा तो हर जगह बहुत ही ज्यादा मशहूर हो गया है। हर साल नवरात्र के समय अधिकांश जगहों पर गरबा नाइट भी होती है। अगर आप भी गरबा नाइट में जाने का प्लान बना रही हैं तो आज हम आपके लिए कुछ फैशन टिप्स लेकर आए हैं, जिकसकी मदद से आप आराम से गरबा एंजॉय कर पाएंगी। तो चलिए कुछ खास स्टाइलिंग पॉइंट्स के बारे में जानते हैं।
इन फैशन टिप्स को करें फॉलो
सही आउटफिट
गरबा नाइट में जा रहे हैं तो इसकी रौनक ही पारंपरिक कपड़ों से बढ़ती है। महिलाएं घाघरा चोली और चुनरी पहनती हैं। सभी पर अच्छा वर्क रहता है जो सभी पोशाक से अलग बनाता है। अगर आपको हटकर दिखना है तो आप वाइब्रेंट कलर्स, मिरर वर्क और अच्छी कढ़ाई वाले आउटफिट चुन सकती हैं।
कलर कॉम्बिनेशन
खूबसूरत दिखने के लिए अपने आउटफिट का कलर अच्छे से चुनना बहुत ही खास है। इसलिए ही आप अपने कलर कॉम्प्लेक्शन के हिसाब से ही कलर चुनें।
सही ज्वैलरी
अगर आपका लहंगा भारी भरकम है तो आप नॉर्मल या लाइट ज्वैलरी चुन सकती हैं। लेकिन अगर आपका लहंगा हल्का है तो आप भारी ज्वैलरी चुन सकती हैं। इससे आपकी ज्वैलरी आपके आउटफिट को कॉम्प्लिमेंट करेगी।
सही चप्पल
गरबा नाइट में बहुत ही ज्यादा डांस करना होता है, जिससे आप जल्दी थक जाते हैं। अगर आपकी चप्पल या सैंडल अच्छी और कम्फर्टेबल नहीं होगी तो आपको बहुत ही परेशानी झेलनी पड़ेगी। इसलिए जरूरी है कि आप अच्छी चप्पल चुनें।
मेकअप और हेयरस्टाइल
त्योहार में आप अपने मेकअप पर खास ध्यान दें क्योंकि ओवर मेकअप भी अच्छा नहीं लगेगा और आपका बहुत ही लाइट मेकअप भी बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा। इसलिए ही अपने आउटफिट के साथ मैच करता हुआ मेकअप करें। साथ ही आप अपने बालों में गजरा लगा सकती हैं या अलग-अलग तरह की हेयरस्टाइल बना सकती हैं।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   18 Sept 2025 6:01 PM IST