गणेश विसर्जन 2025: गणपति विसर्जन में दिखना चाहती हैं सबसे हटकर और खूबसूरत, तो इन साड़ियों को जरूर करें ट्राई, सब लोग करेंगे तारीफ

- गणपति बप्पा को दी जाएगी कल विदाई
- गणपति बप्पा को अगले साल बुलाने के लिए सभी लोग नाचते-कूदते विसर्जन करने जाते हैं
- विसर्जन में पहनें खास साड़ियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों गणपति उत्सव की धूम चारों तरफ देखने को मिल रही है। मुंबई में तो हर साल बहुत ही धूमधाम से ये पर्व मनाया जाता है। इस बार 6 सितंबर को गणपति बप्पा का धूमधाम से विसर्जन किया जाएगा। जो कि धार्मिक परंपरा के साथ-साथ भक्ति, उत्साह और सांस्कृतिक रंगों से भरा हुआ एक खास दिन है। इस दिन सभी तरफ रौनक होती है। साथ ही लोग भी बहुत ही ज्यादा सुंदर तरह से तैयार होते हैं और गणपति जी का विसर्जन करने जाते हैं। अगर आप भी गणपति विसर्जन में खूबसूरत दिखना चाहती हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि क्या पहनें, तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए साड़ी के कुछ खास आइडियाज लेकर आए हैं, जिनकी मदद से सबसे सुंदर नजर आएंगी।
इन साड़ियों को जरूर पहनें
बनारसी साड़ी
जरी वर्क की साड़ी
शिफॉन साड़ी
कॉटन साड़ी
ऑर्गेंजा साड़ी
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   5 Sept 2025 6:28 PM IST