दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव-2025: सेलिब्रिटी सिंगर सागरिका देब की लाइव परफॉर्मेंस पर थिरके प्रतिभागियों के कदम

सेलिब्रिटी सिंगर सागरिका देब की लाइव परफॉर्मेंस पर थिरके प्रतिभागियों के कदम

Jabalpur News: हे शुभारंभ हो शुभारंभ मंगल मेला आई.., केसरिया रंग तने लाग्यो रे गरबा.., आधा है चन्द्रमा रात आधी.., आई परम सुंदरी.., सानिडो सानिडो.., फूलों सा चेहरा तेरा.., नाचूं मैं आज छम-छम-छम...। ऐसे ही गीतों की लाइव प्रस्तुति दी सेलिब्रिटी सिंगर सागरिका देब ने, जिस पर प्रतिभागियों ने खूब गरबा खेला। कुछ ऐसा ही नजारा था दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव-2025 के द्वितीय दिवस का। जहां पार्टिसिपेंट्स ने मां अादिशक्ति की आराधना बड़े ही उत्साह और उमंग से की। झिलमिलाती गरबा नाइट में हर तरह उत्साह का माहौल नजर आया। जहां प्रतिभागी फुल ड्रेसअप में दिखाई दिए, तो वहीं ऑडियंस का भी खास अंदाज देखने मिला। जहां कोई हाथों में डांडिया लेकर डांडिया रास करता दिखाई दिया, तो किसी ने ताल से ताल मिलाकर सर्किल के बाहर गरबा खेला।

बंगाली से लेकर महाराष्ट्रीयन लुक

पारंपरिक गुजराती अटायर के साथ डिफरेंट लुक भी आकर्षण का केन्द्र रहे। जहां कोई व्हाइट और रेड साड़ी पहनकर बंगाली लुक में आया, तो कोई ग्रीन साड़ी और हैवी नथ पहन महाराष्ट्रीयन लुक में दिखाई दिया। गरबा परिसर में कुछ ऐसे ही अलग-अलग कल्चर के ड्रेसअप में लोग नजर आए। राजपूताना पोशाक पहन भी युवतियों ने खूब गरबा खेला।


लाइव प्रसारण भी

गरबा महोत्सव का आनंद आप घर बैठे भी उठा सकते हैं। महोत्सव का लाइव प्रसारण जीटीपीएल, यूसीएन डिजिटल और डिजियाना, हैथवे पर किया जा रहा है।

लाइव म्यूजिक पर जमकर झूमे

सेलिब्रिटी सिंगर सागरिका देब ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुतियां दीं, जिस पर न सिर्फ पार्टिसिपेंट्स, बल्कि ऑडियंस ने भी खूब गरबा खेला। सभी ताल से ताल मिलाकर गरबा और डांडिया का आनंद लेते नजर आए। सागरिका ने मंच से कहा कि मैंने बड़े-बड़े शहरों में प्रस्तुतियां दी हैं, लेकिन जबलपुर जैसा से जोश और उत्साह कहीं नहीं देखा। प्रतिभागियों का गेटअप भी बहुत शानदार है।


ये रहे विजेता

बेस्ट गरबा संजू कुमार रजक, बेस्ट लुक फीमेल प्रीतिशा, बेस्ट लुक मेल त्रिशित कुमार जाट, बेस्ट जोड़ी का पुरस्कार रितिका ताम्रकार और माही ताम्रकार को मिला। विजेताओं को सिंगर सागरिका ने पुरस्कृत किया।


लजीज व्यंजनाें ने की एनर्जी बूस्ट

लगातार गरबा खेलकर थके प्रतिभागियों की एनर्जी स्वादिष्ट पकवानों ने बूस्ट की। आइसक्रीम, चाय, कॉफी, पिज्जा, पास्ता, चाट-फुल्की, बर्गर, इडली-डोसा, चिली पनीर के स्वाद भी लोगों को खूब पसंद आए।

पारंपरिक परिधानों में दर्शक भी

प्रतिभागियों के साथ गरबा देखने पहुंचे लोग भी पारंपरिक गुजराती पोशाक में दिखाई दिए। गर्ल्स लहंगा-चोली, साड़ी, सूट में तो बॉयज केड़िया, कुर्ता-पजामा और धोती-कुर्ते में नजर आए। वहीं फैमिली के साथ गरबा भी खेला।

प्रतिभागियों व उनके परिजनों को विशेष रूप से रिस्ट बैंड प्रदान किए गए हैं। उन्हें तय दिन के अनुसार तय कलर के रिस्ट बैंड पहनकर गरबा स्थल पर पहुंचना है। रिस्ट बैंड के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

रिस्ट बैंड पहनकर बाहर जाना अलाउ नहीं

रिस्ट बैंड पहनकर बाहर जाना अलाउ नहीं, इस स्थिति में गेट पर बैंड उतार लिया जाएगा।

इसका भी रखें ध्यान

ग्राउंड में प्रतिभागी शाम 6 बजे तक पहुंचें। वाहनाें की पार्किंग की व्यवस्था एमएलबी स्कूल परिसर में रखी गई है। गरबा में शामिल होने वाले प्रतिभागी पारंपरिक वेशभूषा में आएं।


खनके डांडिया, खूब खेला गरबा

डांडिया रास में डांडियों की खनक गूंजी, तो वहीं गरबा में भी प्रतिभागियों का उत्साह देखते बना। गुजरात के रंग मिलन ग्रुप के शैलेष शिकारी और जतिन जैसर की टीम के निर्देशन में प्रतिभागियों ने गरबा की प्रस्तुति दी। मंच पर गायक कलाकार प्रसन्न प्रिया श्रीवास्तव, दामिनी, वीनू जोसफ, हरीश, उमेश सोनी, मनोज, संतोष, हरशित, यश सोनी, शिवम, रवि, जयेश का योगदान रहा। संचालन राजेश मिश्रा ने किया।


भास्कर गरबा में हर दिन सेलिब्रेट सिंगर आज विनती सिंह चलाएंगी सुरों का जादू

रियलिटी शोज से बनाई अपनी एक अलग पहचान

अपने सुरों का जादू चलाकर श्रोताओं के दिलों पर छाने वाली प्रसिद्ध गायिका विनती सिंह दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव-2025 के तीसरे दिन प्रस्तुति देंगी। वे अपनी क्लासिकल सिंगिंग से गरबा के उत्साह को दोगुना करेंगी। क्वीन ऑफ मेलोडी कही जाने वाली सिंगर विनती का कैरियर शुरुआत से ही बेहतरीन रहा है। साल 2008 में एक रियलिटी शो के सीजन-2 में नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी आवाज से जजेस से खूब तारीफें बटोरीं। शो में अपनी गायकी से उन्होंने एक अलग पहचान कायम की। इसके बाद वे 2009 में भारत की शान सीजन-1 में फाइनलिस्ट रहीं। वर्ष 2015 में द वॉइस ऑफ इंडिया में वे मीका सिंह की टीम में शामिल रहीं। विभिन्न शो के माध्यम से अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस देकर उन्होंने हर किसी के दिल में अपनी जगह बनाई। इसके साथ ही बॉलीवुड की कई फिल्मों, यू-ट्यूब सिंगल्स, वेब सीरीज, हिन्दी टीवी सीरियल्स में भी उन्होंने अपनी आवाज दी है।


Created On :   26 Sept 2025 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story