- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गाय को टक्कर मारते हुए बिजली पोल से...
Jabalpur News: गाय को टक्कर मारते हुए बिजली पोल से जा टकराया तेज रफ्तार कार चालक

Jabalpur News: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित चेरीताल इलाके में गुरुवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार चालक ने पहले तो सड़क किनारे खड़ी गाय को बुरी तरह से कुचल दिया। इसके बाद बिजली पोल से भी टकरा गया। इस हादसे में जहां उक्त पोल तिरछा होकर सड़क पर जा गिरा, तो वहीं कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर बैठे आरोपी चालक को हाथ-पैरों में मामूली चोटें आई हैं।
पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर जब एक टीम मौके पर पहंुची, तब प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि शासकीय स्कूल के पास चेरीताल में बीती रात करीब 1:45 बजे काले रंग की नई कार में सवार मैहर निवासी 24 वर्षीय ज्योतिरनाथ परवा बल्देवबाग से दमोह नाका की ओर तेज गति से जा रहा था।
इस दौरान नशे की हालत में होने के कारण उसका चालक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा। इसी के चलते उसने सबसे पहले सड़क किनारे खड़ी गाय को टक्कर मारकर कुचल दिया। इसके बाद वह बिजली पोल से जा टकराया।
आवाज सुनकर बाहर आ गए क्षेत्रीय लोग
पुलिस के अनुसार इस हादसे में आरोपी कार चालक के हाथ-पैरों में हल्की चोटें आई हैं। वहीं कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद शोरगुल की आवाज सुनकर क्षेत्रीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने गाय की मौत होने से आक्रोशित होकर आरोपी कार चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप था कि रात्रि में पुलिस गश्त नहीं होने के कारण लोग नशे की हालत में रोजाना बेलगाम गति से वाहन दौड़ाते हैं। इसी के चलते लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। आम लोगों के अलावा श्वान व मवेशी भी बेमौत मारे जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   8 Nov 2025 5:48 PM IST












